in

गाजा में एक दिन में सिर्फ 5 ट्रक खाना पहुंचा: UN बोला- 48 घंटे में 14 हजार बच्चों की मौत हो सकती है Today World News

गाजा में एक दिन में सिर्फ 5 ट्रक खाना पहुंचा:  UN बोला- 48 घंटे में 14 हजार बच्चों की मौत हो सकती है Today World News

[ad_1]

तेल अवीव16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली पीएम ने 19 मई को गाजा में सीमित मात्रा में खाना भेजने की इजाजत दी थी।

गाजा में 48 घंटों के भीतर 14,000 से ज्यादा बच्चे मर सकते हैं। यूनाइटेड नेशन (UN) ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए ये बात कही है। UN के मुताबिक अगर गाजा में और मदद नहीं पहुंची तो यहां के हालात भयावह होंगे।

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 19 मई को गाजा में सीमित मात्रा में खाना भेजने की इजाजत दी थी। वहीं, UN के मानवीय सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा कि 19 मई को केवल पांच ट्रक ही गाजा पहुंचे, जिसमें बच्चों के लिए भोजन और कुछ जरूरी सामान शामिल था।

फ्लेचर ने कहा- यह समुद्र में एक बूंद के बराबर है। सहायता अभी भी जरूरतमंद समुदायों तक नहीं पहुंची है। अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और यूके जैसे बड़े देश लगातार गाजा में मदद पहुंचाने की मांग कर रहे थे।

दरअसल, गाजा-इजराइल के बीच बीते 19 महीनों से जंग जारी है। जिसके कारण इजराइल ने 2 मार्च को गाजा के अंदर फूड और फ्यूल सप्लाई पर रोक लगा दी थी। इससे 5 लाख से ज्यादा लोगों पर भुखमरी का संकट पैदा हो गया है।

गाजा में खाने के संकट से जुड़ीं 3 तस्वीरें…

गाजा पट्टी के खान यूनिस में फिलिस्तीनी लोग भूख के संकट से जूझ रहे हैं।

गाजा पट्टी के खान यूनिस में फिलिस्तीनी लोग भूख के संकट से जूझ रहे हैं।

गाजा में 5 लाख से ज्यादा लोगों पर भुखमरी का संकट पैदा हो गया है।

गाजा में 5 लाख से ज्यादा लोगों पर भुखमरी का संकट पैदा हो गया है।

इजराइल ने 2 मार्च को गाजा के अंदर फूड और फ्यूल सप्लाई पर रोक लगा दी थी।

इजराइल ने 2 मार्च को गाजा के अंदर फूड और फ्यूल सप्लाई पर रोक लगा दी थी।

गाजा में बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण के शिकार

टॉम फ्लेचर ने BBC को बताया- अगर हम उन बच्चों तक नहीं पहुंच पाए तो अगले 48 घंटों में 14,000 बच्चे मर जाएंगे। गाजा में बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण का शिकार है। उन्होंने कहा- गाजा में फूड सप्लाई पर रोक से पहले हर रोज लगभग 600 सहायता ट्रक आते थे। जिसके मुकाबले अभी दी जा रही मदद काफी कम है।

फ्लेचर ने आज गाजा में शिशु आहार और खाने से भरे 100 ट्रक और पहुंचने की उम्मीद जताई है। UN ने इजराइल के कदम की सराहना की, लेकिन और अधिक सहायता की जरूरत की बात कही। UN के खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों ने पिछले हफ्ते गाजा में अकाल की चेतावनी दी थी।

गाजा में बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण का शिकार है।

गाजा में बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण का शिकार है।

UN के खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों ने गाजा में अकाल की चेतावनी दी थी।

UN के खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों ने गाजा में अकाल की चेतावनी दी थी।

इजराइली सेना की निगरानी में खाना बांटेंगी अमेरिकी कंपनियां

रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में फिलहाल एक हफ्ते के लिए मदद पहुंचाई जाएगी। इस दौरान इजराइल गाजा में खाना बांटने के लिए नए वितरण केंद्र बनाएगा। ये सेंटर इजराइली सेना की निगरानी में रहेंगे। इसका संचालन अमेरिकी कंपनियां करेंगी।

नई व्यवस्था के तहत गाजा के लोगों को गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) के जरिए मदद दी जाएगी। हालांकि कई सहायता एजेंसियों ने इस योजना की आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे मानवाधिकार का उल्लंघन होता है।

  • GHF स्विट्जरलैंड में रजिस्टर्ड है। पूर्व अमेरिकी मरीन जेक वुड्स इसे चलाते हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र (UN) का कहना है कि वह GHF के साथ काम नहीं करेंगे, क्योंकि यह निष्पक्ष नहीं है।
  • गाजा में GHF के 4 वितरण केंद्र खोले जाने की तैयारी है जबकि UN के पूरे गाजा में 400 वितरण केंद्र हैं।
  • अगर GHF से गाजा के लोगों को खाना मिले तो बहुत कम लोगों तक ही मदद पहुंच पाएगी।

इजराइली हमले में रविवार को 151 लोगों की मौत

इस बीच इजराइल के हमलों में एक सप्ताह में करीब 464 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कई परिवार के सभी सदस्य इन हमलों में मारे गए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ रविवार को इजराइली हमले में 151 लोगों की मौत हुई है।

इजराइली सेना ने बताया कि उन्होंने गाजा में बड़े पैमाने पर जमीनी अभियान शुरू किया है। इसके तह उन्होंने पिछले सप्ताह 670 से ज्यादा हमास ठिकानों पर हमला किया। वहीं, इजराइल ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस को खाली करने का आदेश दिया था।

अल-अक्सा अस्पताल के बाहर मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए फिलिस्तीनी लोग।

अल-अक्सा अस्पताल के बाहर मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए फिलिस्तीनी लोग।

अल अक्सा शहीद हॉस्पिटल के बाहर इजराइली हमले में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चे का शव।

अल अक्सा शहीद हॉस्पिटल के बाहर इजराइली हमले में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चे का शव।

घायल फिलिस्तीनी बच्चा यूसुफ अल-बायुक। इसके भाई इजराइली हमलों में मारे गए।

घायल फिलिस्तीनी बच्चा यूसुफ अल-बायुक। इसके भाई इजराइली हमलों में मारे गए।

4 पाॅइंट में समझिए हमास-इजराइल जंग…

  • हमास-इजराइल के बीच संघर्ष का सिलसिला साल 1948 से जारी है। इसने भीषण रूप 7 अक्टूबर 2023 को लिया जब हमास ने इजराइल पर हमला किया। जिसमें 815 नागरिकों सहित 1,195 इजराइली और विदेशी नागरिक मारे गए।
  • हमास ने 251 इजराइली लोगों को बंधक बनाया। हमास ने इस हमले को इजराइल के कब्जे, गाजा की नाकाबंदी और हजारों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग के लिए किया।
  • इजराइल ने जवाब में गाजा पर बमबारी शुरू की और 27 अक्टूबर 2023 को जमीनी हमला शुरू किया। इजराइल का कहना है कि उसका मकसद हमास को खत्म करना और बंधकों को रिहा कराना है।
  • इस युद्ध में 61,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इजराइल में 1,200 से ज्यादा लोग मारे गए। गाजा में 80% लोग विस्थापित हो चुके हैं और अधिकांश बुनियादी ढांचा नष्ट हो चुका है।

———————–

ये खबर भी पढ़ें…

गाजा में फूड सप्लाई को तैयार हुए नेतन्याहू:2 महीने से रुकी हुई थी; उनके ही मंत्री बोले- यह हमास को ऑक्सीजन देने जैसा

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दे दी है। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के आने पर रोक लगा दी थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गाजा में एक दिन में सिर्फ 5 ट्रक खाना पहुंचा: UN बोला- 48 घंटे में 14 हजार बच्चों की मौत हो सकती है

TIME ने जारी की टॉप 100 परोपकारियों की लिस्ट, अंबानी परिवार के 2 लोग भी शामिल Business News & Hub

TIME ने जारी की टॉप 100 परोपकारियों की लिस्ट, अंबानी परिवार के 2 लोग भी शामिल Business News & Hub

National doubles squash | Top seeds have it easy in men’s and women’s sections Today Sports News

National doubles squash | Top seeds have it easy in men’s and women’s sections Today Sports News