गहलोत ने सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की


जयपुर, 12 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सोनिया गांधी को कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण रविवार को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित दिक्कतों के कारण रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘ मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’

.


What do you think?

शार्क टैंक इंडिया की नमिता थापर ने मानसिक रूप से फिट पीढ़ी का आग्रह किया

दिल्ली सरकार ने अमेरिका और कनाडा के लिए 4,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी किए