अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम सेल चल रही है। ऐसे में अगर आप बड़ा डिस्प्ले वाला नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो इस सेल को बिल्कुल भी मिस न करें। सेल में 65 इंच के शानदार 4K Ultra HD TV भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। यहां हम आपको इस सेल में मिल रही टॉप 5 डील्स के बारे में बता रहे हैं। डील में आप सोनी, सैमसंग और तोशिबा जैसी कंपनियों के टीवी को एमआरपी से 70% तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
खास बात है कि सेल में इन टीवी पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, एक्सचेंज ऑफर में आप इन टीवी पर अडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
1. iFFALCON 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV iFF65Q73 (Black)
ग्रेट फ्रीडम सेल में यह टीवी एमआरपी से 70 पर्सेंट सस्ता मिल रहा है। इस भारी डिस्काउंट के बाद टीवी की कीमत 48,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में यह टीवी 1500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। इस पर कंपनी 2450 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। आप इस टीवी को आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आपको 5,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है। टीवी में आपको 4K Ultra HD QLED डिस्प्ले के साथ 56 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है।
2. TCL 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 65C645 (Black)
टीसीएल का यह टीवी सेल में एमआरपी से 64 पर्सेंट सस्ता मिल रहा है। अब आप इसे 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में टीवी पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया रहा है। साथ ही इस पर कंपनी करीब 3 हजार रुपये का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 2180 रुपये तक का फायदा हो सकता है। यह टीवी आसान ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। इस QLED टीवी में आपको डॉल्बी विजन ऐटमॉस के साथ कई तगड़े फीचर मिलेंगे।
3. Samsung 163 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart Neo QLED TV QA65QN85CAKLXL (Titan Black)
अमेजन की बंपर सेल में यह टीवी 40% सस्ता मिल रहा है। इस कीमत घट कर 1,49,490 रुपये हो गई है। टीवी खरीदने के लिए अगर आप एसबीआई के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 10 हजार रुपये की छूट मिलेगी। टीवी पर 7,475 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 2180 रुपये तक का फायदा हो सकता है। आप इस टीवी को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। टीवी में आपको 60 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।
4. TOSHIBA 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart Super QLED TV 65M650MP (Black)
यह टीवी सेल में 48 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अब इसकी कीमत एमआरपी से घट कर 59,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इस टीवी को 2 हजार रुपये तक सस्ता कर सकते हैं। एक्सचेंज डील में आपको 6,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है। टीवी पर 3 हजार रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। कंपनी इस टीवी के साथ फायर टीवी स्टिक फ्री दे रही है। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में REGZA Bass Woofer लगा है। टीवी का साउंड आउटपुट 49 वॉट का है।
मोटोरोला ने कराई यूजर्स की मौज, पुराना स्मार्टफोन हुआ नया, मिले कई नए फीचर
5. Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-65X82L (Black)
यह टीवी सेल में 42% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इसे 95,990 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी पर 5 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 8,200 रुपये तक कम कर सकते हैं। कैशबैक ऑफर में आपको 4800 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है।
गजब! 65 इंच वाले TV हुए सस्ते, 70% तक कम हुई कीमत, सोनी, सैमसंग और तोशिबा भी लिस्ट में, टॉप 5 डील