खेलो इंडिया में हरियाणा के लिए दौलतपुर की बेटी ने जीता कांस्य पदक


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। पंचकूला में जारी खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की झोली में फतेहाबाद की एक और बेटी ने मेडल डाला है। गांव दौलतपुर की कुश्ती खिलाड़ी वर्षा गढ़वाल ने खेला इंडिया में कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। वर्षा की इस उपलब्धि पर जहां गांव दौलतपुर के लोग काफी खुश हैं, वहीं जिले के लिए भी यह नाज की बात है। हालांकि सेमीफाइनल खेलते समय वर्षा को इंजरी हो गई थी, लेकिन फिर भी वह कांस्य पदक के लिए खेली और जीत हासिल की।
फतेहाबाद के खेल स्टेडियम में पिछले करीब 5 साल से अभ्यास कर रही गांव दौलतपुर के कृष्ण गढ़वाल व रानी देवी की बेटी वर्षा का चयन इस बार खेलो इंडिया के लिए अंडर-19 के 65 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ था। वर्षा ने इस दौरान चार मैच खेले। पहले व दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर उसने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वह हरियाणा की खिलाड़ी से हार गई और इसके बाद वह कांस्य पदक के लिए उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी से भिड़ी और मैच जीतकर पदक पर कब्जा किया। वर्षा ने बताया कि सेमीफाइनल से पहले के मैच में उसे इंजरी हो गई थी, जिस कारण वह सेमीफाइनल हार गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी और उसने कांस्य पदक के लिए लड़ने की ठान ली थी। वर्षा की जिद ही थी कि उसने कांस्य पदक के लिए मैच खेला और जीत हासिल की। कोच अनिल कुमार ने बताया कि वर्षा ने जीत के लिए जी जान लगा दिया और उसने पदक जीतकर फतेहाबाद जिले का नाम भी रोशन किया है।
फतेहाबाद के खिलाड़ियों ने अब तक जीते 4 पदक
फतेहाबाद के खिलाड़ी अब तक 4 पदक जीत चुके हैं। इनमें भाला फेंक में फतेहाबाद के गांव बनगांव निवासी दीपिका ने अंडर-18 में नेशनल रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता है। दीपिका ने 5 साल पुराने पुष्पा जाखल के 50.21 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार 51.37 मीटर का थ्रो करके नया नेेशनल रिकॉर्ड बनाया है। वहीं गांव अयाल्की के नीरज ने भी साइक्लिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। फतेहाबाद से 13 इवेंट के लिए 10 खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में भाग लिया।

फतेहाबाद। पंचकूला में जारी खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की झोली में फतेहाबाद की एक और बेटी ने मेडल डाला है। गांव दौलतपुर की कुश्ती खिलाड़ी वर्षा गढ़वाल ने खेला इंडिया में कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। वर्षा की इस उपलब्धि पर जहां गांव दौलतपुर के लोग काफी खुश हैं, वहीं जिले के लिए भी यह नाज की बात है। हालांकि सेमीफाइनल खेलते समय वर्षा को इंजरी हो गई थी, लेकिन फिर भी वह कांस्य पदक के लिए खेली और जीत हासिल की।

फतेहाबाद के खेल स्टेडियम में पिछले करीब 5 साल से अभ्यास कर रही गांव दौलतपुर के कृष्ण गढ़वाल व रानी देवी की बेटी वर्षा का चयन इस बार खेलो इंडिया के लिए अंडर-19 के 65 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ था। वर्षा ने इस दौरान चार मैच खेले। पहले व दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर उसने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वह हरियाणा की खिलाड़ी से हार गई और इसके बाद वह कांस्य पदक के लिए उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी से भिड़ी और मैच जीतकर पदक पर कब्जा किया। वर्षा ने बताया कि सेमीफाइनल से पहले के मैच में उसे इंजरी हो गई थी, जिस कारण वह सेमीफाइनल हार गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी और उसने कांस्य पदक के लिए लड़ने की ठान ली थी। वर्षा की जिद ही थी कि उसने कांस्य पदक के लिए मैच खेला और जीत हासिल की। कोच अनिल कुमार ने बताया कि वर्षा ने जीत के लिए जी जान लगा दिया और उसने पदक जीतकर फतेहाबाद जिले का नाम भी रोशन किया है।

फतेहाबाद के खिलाड़ियों ने अब तक जीते 4 पदक

फतेहाबाद के खिलाड़ी अब तक 4 पदक जीत चुके हैं। इनमें भाला फेंक में फतेहाबाद के गांव बनगांव निवासी दीपिका ने अंडर-18 में नेशनल रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता है। दीपिका ने 5 साल पुराने पुष्पा जाखल के 50.21 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार 51.37 मीटर का थ्रो करके नया नेेशनल रिकॉर्ड बनाया है। वहीं गांव अयाल्की के नीरज ने भी साइक्लिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। फतेहाबाद से 13 इवेंट के लिए 10 खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में भाग लिया।

.


What do you think?

कांग्रेस समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार की फोटो लगाकर बांटी सैलून किट

पास होने के बाद दस्तावेज सत्यापन में 18 छात्र सूची से बाहर