खालिस्तान समर्थकों के शुक्रवार को रेल रोकने की सूचना पर जीआरपी ने यात्रियों की जांच के लिए चलाया अभियान


ख़बर सुनें

जींद। खालिस्तान समर्थकों के शुक्रवार को रेल रोकने की सूचना पर जीआरपी और जिला पुलिस सभी स्टेशनों पर मुस्तैद रही। इस दौरान डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते ने स्टेशनों पर जांच की। यात्रियों के सामान की चैकिंग की। जांच के दौरान किसी भी स्टेशन पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जीआरपी को सूचना मिली थी कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा तीन जून को पंजाब से सटे हरियाणा के क्षेत्रों में ट्रेनों को रोकेंगे। इसको देखते हुए जीआरपी ने पहले ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता सहित भारी मात्रा में पुलिस को बुला लिया था। जीआरपी ने जींद जंक्शन के अलावा उचाना, नरवाना, धमतान साहिब स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस को तैनात करवा दिया था। जीआरपी थाना प्रभारी एसआई स्नेहीराज के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड, बंब निरोधक दस्ता ने जींद जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद उचाना, नरवाना जंक्शन पर भी काफी देर तक अभियान चलता रहा। नरवाना जंक्शन से सुबह साढ़े 8 बजे चलने वाली छिंदवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और साढ़े 10 बजे दिल्ली की तरफ आने वाली श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बंब निरोधक दस्ता ने यात्रियों के सामान को चैक किया और संदिग्ध यात्रियों से भी पूछताछ की। इस मौके पर एसआई सुभान, नरवाना चौकी इंचार्ज एसआई चरण सिंह, एसआई विनोद, उचाना चौकी इंचार्ज राजेश चहल सहित काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे। चेकिंग के बाद सब कुछ सामान्य मिलने पर रेलवे पुलिस ने राहत की सांस ली।
इंसेट
जींद। अचानक चले चेकिंग अभियान से स्टेशन पर यात्री भी हैरान थे। कोई समझ नहीं सका था कि आखिर क्या हुआ है। हालांकि यात्री इसे एक रुटीन चेकिंग मान रहे थे। हालांकि उनका कहना था कि इस तरह की चेकिंग नियमित रूप से होती रहनी चाहिए।
वर्जन
खालिस्तान समर्थकों द्वारा तीन जून को पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों में ट्रेन रोकने की सूचना थी। जिसके आधार पर जीआरपी ने सुबह ही स्टेशन पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया और स्टेशन पर डॉग स्क्वायड, बंब निरोधक दस्ता से संदिग्धों की जांच करवाई गई, ताकि को खालिस्तानी समर्थक रेलवे जंक्शन पर रेल रोकने के लिए किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि न कर सके।
–स्नेहीराज थाना प्रभारी जीआरपी।
फोटो कैप्शन
03जेएनडी29: रेलवे जकं्शन पर तैनात पुलिस बल।
03जेएनडी30: डॉग स्क्वायड टीम जांच करते हुए।

जींद। खालिस्तान समर्थकों के शुक्रवार को रेल रोकने की सूचना पर जीआरपी और जिला पुलिस सभी स्टेशनों पर मुस्तैद रही। इस दौरान डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते ने स्टेशनों पर जांच की। यात्रियों के सामान की चैकिंग की। जांच के दौरान किसी भी स्टेशन पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जीआरपी को सूचना मिली थी कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा तीन जून को पंजाब से सटे हरियाणा के क्षेत्रों में ट्रेनों को रोकेंगे। इसको देखते हुए जीआरपी ने पहले ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता सहित भारी मात्रा में पुलिस को बुला लिया था। जीआरपी ने जींद जंक्शन के अलावा उचाना, नरवाना, धमतान साहिब स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस को तैनात करवा दिया था। जीआरपी थाना प्रभारी एसआई स्नेहीराज के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड, बंब निरोधक दस्ता ने जींद जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद उचाना, नरवाना जंक्शन पर भी काफी देर तक अभियान चलता रहा। नरवाना जंक्शन से सुबह साढ़े 8 बजे चलने वाली छिंदवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और साढ़े 10 बजे दिल्ली की तरफ आने वाली श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बंब निरोधक दस्ता ने यात्रियों के सामान को चैक किया और संदिग्ध यात्रियों से भी पूछताछ की। इस मौके पर एसआई सुभान, नरवाना चौकी इंचार्ज एसआई चरण सिंह, एसआई विनोद, उचाना चौकी इंचार्ज राजेश चहल सहित काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे। चेकिंग के बाद सब कुछ सामान्य मिलने पर रेलवे पुलिस ने राहत की सांस ली।

इंसेट

जींद। अचानक चले चेकिंग अभियान से स्टेशन पर यात्री भी हैरान थे। कोई समझ नहीं सका था कि आखिर क्या हुआ है। हालांकि यात्री इसे एक रुटीन चेकिंग मान रहे थे। हालांकि उनका कहना था कि इस तरह की चेकिंग नियमित रूप से होती रहनी चाहिए।

वर्जन

खालिस्तान समर्थकों द्वारा तीन जून को पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों में ट्रेन रोकने की सूचना थी। जिसके आधार पर जीआरपी ने सुबह ही स्टेशन पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया और स्टेशन पर डॉग स्क्वायड, बंब निरोधक दस्ता से संदिग्धों की जांच करवाई गई, ताकि को खालिस्तानी समर्थक रेलवे जंक्शन पर रेल रोकने के लिए किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि न कर सके।

–स्नेहीराज थाना प्रभारी जीआरपी।

फोटो कैप्शन

03जेएनडी29: रेलवे जकं्शन पर तैनात पुलिस बल।

03जेएनडी30: डॉग स्क्वायड टीम जांच करते हुए।

.


What do you think?

किसानों ने खोला तहसील गेट का ताला, धरना रखा जारी

ट्रैक्टर के नीचे आने से प्रवासी मजदूर की मौत