ख़बर सुनें
सिरसा। केहरवाला-सादेवाला रोड पर स्थित खल-बिनौला फैक्टरी से चोर 100 बैग खल चोरी कर ले गए। सुबह फैक्टरी संचालक को इस बारे में पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव केहरवाला निवासी पंकज ने बताया कि उसकी केहरवाला-सादेवाला रोड पर खल-बिनौला की फैक्टरी है। 22 जून की रात्रि को वह फैक्टरी बंद कर खाना खाकर सो गया। देर रात्रि को चोरों ने फैक्टरी के ताले तोड़कर 100 बैग खल के चोरी कर लिए। जब सुबह वह उठा तो देखा कि फैक्टरी का गेट खुला पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो खल के करीब 100 बैग गायब मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस मामला कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फैक्टरी से गेहूं के 14 बैग चोरी
सिरसा। पुराने अहमदपुर रोड पर स्थित एक फैक्टरी से चोर गेहूं के 14 बैग चोरी हो गए। बीते दिवस फैक्टरी के संचालक ने कारिंदों के साथ रखवाली की तो चोरों का पता चला, हालांकि युवक बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में मुकेश गुंबर निवासी सी ब्लॉक ने बताया कि उसकी पुराने अहमदपुर रोड पर गुरदीतामल-तिलकराज के नाम से चावल की फैक्टरी व गोदाम है। वहां पर गेहूं बैग रखे हुए हैं। पिछले 8-10 दिन से गोदाम से गेहूं के 15-16 बैग चोरी हो चुके थे। उसने मिल के सेल्समैन संजय कुमार निवासी गांव बसतारा जिला करनाल व जगबीर सिंह निवासी रामनगरिया को रात को हर दो घंटे बाद गोदाम की तरफ चक्कर लगाते रहने के लिए कहा, ताकि चोरी करने वालों को पकड़ा जा सके। 23 जून की देर रात को संजय कुमार व जगबीर गोदाम की तरफ चक्कर लगाने गए तो देखा कि 5-6 लड़के गोदाम से निकलकर दीवार से कूद गए। जब वे दोनों उनकी तरफ भागकर गए तो देखा कि तीन बाइक लिए कुछ युवक खड़े थे। आवाज लगाने पर युवक एक बाइक वहीं छोड़ गए और अन्य दो बाइक पर सवार होकर भाग गए। गेहूं के दो बैग दीवार के पास मिले। इस तरह जब गोदाम में बैग चैक किए तो 14 कम मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिरसा। केहरवाला-सादेवाला रोड पर स्थित खल-बिनौला फैक्टरी से चोर 100 बैग खल चोरी कर ले गए। सुबह फैक्टरी संचालक को इस बारे में पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव केहरवाला निवासी पंकज ने बताया कि उसकी केहरवाला-सादेवाला रोड पर खल-बिनौला की फैक्टरी है। 22 जून की रात्रि को वह फैक्टरी बंद कर खाना खाकर सो गया। देर रात्रि को चोरों ने फैक्टरी के ताले तोड़कर 100 बैग खल के चोरी कर लिए। जब सुबह वह उठा तो देखा कि फैक्टरी का गेट खुला पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो खल के करीब 100 बैग गायब मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस मामला कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फैक्टरी से गेहूं के 14 बैग चोरी
सिरसा। पुराने अहमदपुर रोड पर स्थित एक फैक्टरी से चोर गेहूं के 14 बैग चोरी हो गए। बीते दिवस फैक्टरी के संचालक ने कारिंदों के साथ रखवाली की तो चोरों का पता चला, हालांकि युवक बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में मुकेश गुंबर निवासी सी ब्लॉक ने बताया कि उसकी पुराने अहमदपुर रोड पर गुरदीतामल-तिलकराज के नाम से चावल की फैक्टरी व गोदाम है। वहां पर गेहूं बैग रखे हुए हैं। पिछले 8-10 दिन से गोदाम से गेहूं के 15-16 बैग चोरी हो चुके थे। उसने मिल के सेल्समैन संजय कुमार निवासी गांव बसतारा जिला करनाल व जगबीर सिंह निवासी रामनगरिया को रात को हर दो घंटे बाद गोदाम की तरफ चक्कर लगाते रहने के लिए कहा, ताकि चोरी करने वालों को पकड़ा जा सके। 23 जून की देर रात को संजय कुमार व जगबीर गोदाम की तरफ चक्कर लगाने गए तो देखा कि 5-6 लड़के गोदाम से निकलकर दीवार से कूद गए। जब वे दोनों उनकी तरफ भागकर गए तो देखा कि तीन बाइक लिए कुछ युवक खड़े थे। आवाज लगाने पर युवक एक बाइक वहीं छोड़ गए और अन्य दो बाइक पर सवार होकर भाग गए। गेहूं के दो बैग दीवार के पास मिले। इस तरह जब गोदाम में बैग चैक किए तो 14 कम मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
.