खरक कलां के बस स्टैंड पर युवाओं ने की नारेबाजी


Youth raise slogans at Kharak Kalan bus stand

ख़बर सुनें

भिवानी। जिले के गांव खरक कलां के बस स्टैंड पर नाले का ढक्कन टूटने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी विरोध के चलते शनिवार को धानक जन कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष संदीप खरकिया के नेतृत्व मेें युवाओं ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर नाले पर ढक्कन लगाए जाने की मांग की।
संदीप खरकिया, मोनू वशिष्ठ पंच, दीपक परमार, सोनू जांगड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि खरक कलां बस स्टैंड से हजारों यात्री बसों में सफर करते हैं। इनमें से कुछ बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे भी होते हैं। नाले पर ढक्कन न होने से कई बार हादसे भी हुए हैं। बस स्टैंड पर दुर्गंध भी रहती हैं। यहां के निवासियों ने कई बार उक्त समस्या प्रशासन के संज्ञान में लाई थी लेकिन किसी ने भी निदान नहीं किया है। आज एक बार फिर युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाले पर ढक्कन लगाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर अनूप परमार, परमवीर पहलवान, नवीन सोनी, श्यामू नाई, अमित परमार, ओमबीर सिंह, रविंद्र नंदा, अनिल कुमार, अमृत सिंह, मांगेराम आदि मौजूद थे।

भिवानी। जिले के गांव खरक कलां के बस स्टैंड पर नाले का ढक्कन टूटने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी विरोध के चलते शनिवार को धानक जन कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष संदीप खरकिया के नेतृत्व मेें युवाओं ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर नाले पर ढक्कन लगाए जाने की मांग की।

संदीप खरकिया, मोनू वशिष्ठ पंच, दीपक परमार, सोनू जांगड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि खरक कलां बस स्टैंड से हजारों यात्री बसों में सफर करते हैं। इनमें से कुछ बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे भी होते हैं। नाले पर ढक्कन न होने से कई बार हादसे भी हुए हैं। बस स्टैंड पर दुर्गंध भी रहती हैं। यहां के निवासियों ने कई बार उक्त समस्या प्रशासन के संज्ञान में लाई थी लेकिन किसी ने भी निदान नहीं किया है। आज एक बार फिर युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाले पर ढक्कन लगाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर अनूप परमार, परमवीर पहलवान, नवीन सोनी, श्यामू नाई, अमित परमार, ओमबीर सिंह, रविंद्र नंदा, अनिल कुमार, अमृत सिंह, मांगेराम आदि मौजूद थे।

.


What do you think?

युवक को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

Jind: चोरी के मामले में आरोपी की पहले जमानत करवाई, फिर अपहरण कर जमीन नाम करवाने का किया प्रयास