in

'खतरों के खिलाड़ी 14' में गश्मीर महाजनी ने किया ऐसा स्टंट, रोहित शेट्टी ने भी फेर लिया मुंह Latest Entertainment News

'खतरों के खिलाड़ी 14' में गश्मीर महाजनी ने किया ऐसा स्टंट, रोहित शेट्टी ने भी फेर लिया मुंह Latest Entertainment News


Khatron Ke Khiladi 14- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
गश्मीर महाजनी का स्टंट देख घबराएं रोहित शेट्टी

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ शुरू होते ही टीआरपी लिस्ट में छा गया है। दर्शकों को स्टंट से लेकर नए कंटेस्टेंट्स तक, सबकुछ बहुत पसंद आ रहा है। शिल्पा शिंदे और आसिम रियाज के बाहर होते ही शो में बाकी खिलाड़ियों के बीच स्टंट और टास्क के दौरान जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। शो को लेकर आए दिन छोटी-बड़ी अपडेट सामने आती रहती है। इस बीच अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीवी स्टार गश्मीर महाजनी को खतरनाक स्टंट करते देखा जा सकता है, लेकिन रोहित शेट्टी उन्हें ये स्टंट करते हुए नहीं देख पा रहे हैं।

गश्मीर महाजनी को देख घबराएं रोहित शेट्टी

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लेटेस्ट प्रोमो में गश्मीर महाजनी को एक खतरनाक कीड़ों वाला स्टंट करते देखा जा सकता है, जिसमें उन्हें देख कुछ कंटेस्टेंट्स डर से चीखते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं तो कुछ गश्मीर को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का नया मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गश्मीर महाजनी को स्टंट करता देख रोहित शेट्टी हंसते हुए बोलते हैं कि मैं नहीं देख पा रहा हूं और दूसरी ओर चेहरा कर लेते हैं।

गश्मीर महाजनी का स्टंट वीडियो वायरल

गश्मीर महाजनी का ये स्टंट प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘कीड़े खाने से प्रोटीन बढ़ता है, चाहें तो गशमीर से पूछो लो!’ वहीं वीडियो में रोहित कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘वो बैंकॉक में फ्राई करके खाते हैं… गश्मीर महाराष्ट्र के खेत में काम मिल सकता है।’ बाद में सब लोग होस्ट के साथ हंसते दिखाई देते हैं।

कंटेस्टेंट्स में होगी जबरदस्त टक्कर

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, गश्मीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा श्रॉफ के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। अभी तक शो में सिर्फ शालीन भनोट और अभिषेक कुमार छाए ही थे अब इस लिस्ट में गश्मीर महाजनी का भी नाम शामिल हो चुका है।




'खतरों के खिलाड़ी 14' में गश्मीर महाजनी ने किया ऐसा स्टंट, रोहित शेट्टी ने भी फेर लिया मुंह

विदेशी मुद्रा भंडार 675 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर, एक हफ्ते में 8 अरब डॉलर का आया उछाल Business News & Hub

कोचीन शिपयार्ड को पहली तिमाही में ₹174 करोड़ मुनाफा:जहाज बनाने वाली कंपनी की आय 62% बढ़कर ₹771 करोड़, इस साल 238% चढ़ा शेयर Business News & Hub

कोचीन शिपयार्ड को पहली तिमाही में ₹174 करोड़ मुनाफा:जहाज बनाने वाली कंपनी की आय 62% बढ़कर ₹771 करोड़, इस साल 238% चढ़ा शेयर Business News & Hub