ख़बर सुनें
उमरी चौक के समीप वीरवार सुबह एक सड़क हादसे में एक माजदा ट्रक चालक की मौत हो गई। चौक से थोड़ा आगे ही एक कैंटर बगैर पार्किंग लाइट के खड़ा था। इसी दौरान करनाल की ओर से आ रहा माजदा ट्रक चालक कैंटर के साथ पीछे जा भिड़ा, जिससे माजदा का चालक केबिन के अंदर ही फंस गया। इस हादसे माजदा चालक संजीव की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मोहाली पंजाब के रहने वाले जसविंद्र पाल सिंह ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि उसने अपने माजदा ट्रक चालक संजीव कुमार को अपने दोस्त का सामान लेने के लिए गाजियाबाद गया था। संजीव गाजियाबाद से सामान लेकर आ रहा था। वह भी अपनी कार से गाजियाबाद गया था। गाजियाबाद से सामान लोड करके संजीव कुमार उसे मोहाली के लिए लेकर चल पड़ा। वह भी अपनी कार से माजदा के पीछे-पीछे चल दिया। संजीव कुमार अपने ट्रक में उमरी चौक के समीप पहुंचा तो वहां पर पहले से एक कैंटर बिना पार्किंग लाइट जलाएं खड़ा था, जिससे माजदा उस कैंटर के पीछे जा भिड़ा। इससे माजदा चालक संजीव ट्रक के केबिन में ही फंस गया। उसने तुरंत कार रोक कर देखा, मगर संजीव कुमार की मौत हो चुकी थी और वह केबिन के अंदर के अंदर फंसा हुआ था। उसने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से केबिन में फंसे संजीव कुमार के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
उमरी चौक के समीप वीरवार सुबह एक सड़क हादसे में एक माजदा ट्रक चालक की मौत हो गई। चौक से थोड़ा आगे ही एक कैंटर बगैर पार्किंग लाइट के खड़ा था। इसी दौरान करनाल की ओर से आ रहा माजदा ट्रक चालक कैंटर के साथ पीछे जा भिड़ा, जिससे माजदा का चालक केबिन के अंदर ही फंस गया। इस हादसे माजदा चालक संजीव की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मोहाली पंजाब के रहने वाले जसविंद्र पाल सिंह ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि उसने अपने माजदा ट्रक चालक संजीव कुमार को अपने दोस्त का सामान लेने के लिए गाजियाबाद गया था। संजीव गाजियाबाद से सामान लेकर आ रहा था। वह भी अपनी कार से गाजियाबाद गया था। गाजियाबाद से सामान लोड करके संजीव कुमार उसे मोहाली के लिए लेकर चल पड़ा। वह भी अपनी कार से माजदा के पीछे-पीछे चल दिया। संजीव कुमार अपने ट्रक में उमरी चौक के समीप पहुंचा तो वहां पर पहले से एक कैंटर बिना पार्किंग लाइट जलाएं खड़ा था, जिससे माजदा उस कैंटर के पीछे जा भिड़ा। इससे माजदा चालक संजीव ट्रक के केबिन में ही फंस गया। उसने तुरंत कार रोक कर देखा, मगर संजीव कुमार की मौत हो चुकी थी और वह केबिन के अंदर के अंदर फंसा हुआ था। उसने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से केबिन में फंसे संजीव कुमार के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
.