in

क्रेडिट कार्ड सेटलमेंट कराने के बाद अपना सिबिल स्कोर कैसे करें इम्प्रूव, जानें तरीके Business News & Hub

क्रेडिट कार्ड सेटलमेंट कराने के बाद अपना सिबिल स्कोर कैसे करें इम्प्रूव, जानें तरीके Business News & Hub

Photo:PIXABAY किसी भी कार्ड पर अपनी क्रेडिट सीमा का 30 प्रतिशत से कम इस्तेमाल करने का टारगेट रखें।

अगर किसी खास आर्थिक तंगी की वजह से आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान नहीं कर पाते हैं और इसका सेटलमेंट कराते हैं तो तत्काल तो यह आपके लिए एक राहत की बात हो सकती है। लेकिन यह आपके सिबिल स्कोर पर एक स्थायी निशान छोड़ सकता है। इसका मतलब यह है कि आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री में क्रेडिट कार्ड सेटल स्टेटस बैंकों को इस बात का संकेत देती है कि आप बकाया पूरी राशि चुकाने में सक्षम नहीं थे। यह भविष्य में प्रतिस्पर्धी दरों पर ऋण या क्रेडिट प्राप्त करने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है। हालांकि आप इसके बावजूद अपने सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं।

अपने अकाउंट स्टेटस को समझें

क्रेडिट कार्ड सेटलमेंट के बाद सबसे पहले CIBIL से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी हासिल करें। अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट का डिटेल देने वाले सेक्शन को देखें। स्टेटस अब ‘सेटल’ के रूप में दिखाई देनी चाहिए क्योंकि आपने पूरी राशि का भुगतान नहीं किया है। यह ‘बंद’ (पूर्ण भुगतान) और ‘राइट ऑफ’ (180 दिनों के बाद कोई भुगतान नहीं) से अलग है।

अपना CIBIL स्कोर सुधारने के लिए कदम

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करें


CIBIL से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त करके शुरुआत करें। किसी भी अशुद्धि या पुरानी जानकारी के लिए इसकी समीक्षा करें। यदि आपको त्रुटियां मिलती हैं, तो तुरंत उनका विरोध करें। यह आपके स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले किसी भी गलत डेटा को हटाकर क्रेडिट कार्ड सेटलमेंट के बाद आपके CIBIL स्कोर को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

बकाया लोन चुकाएं

एक्सिस बैंक के मुताबिक, अगर संभव हो, तो दूसरे मौजूदा लोन का भुगतान करें। यह बैंकों के प्रति वित्तीय जिम्मेदारी को दर्शाता है और धीरे-धीरे आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकता है।

कम क्रेडिट इस्तेमाल को बनाए रखें

किसी भी कार्ड पर अपनी क्रेडिट सीमा का 30 प्रतिशत से कम इस्तेमाल करने का टारगेट रखें। कम क्रेडिट इस्तेमाल अनुपात को अनुकूल रूप से देखा जाता है और यह आपके स्कोर को पॉजिटिव तरीके से प्रभावित कर सकता है।

समय पर पेमेंट सुनिश्चित करें

यह सुनिश्चित करें कि आप अपने सभी बिलों का भुगतान समय पर करें। देर से भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को बुरी तरीके से प्रभावित कर सकता है। रिमाइंडर या ऑटोमैटिक पेमेंट सेट अप करना इसे प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद कर सकता है।

क्रेडिट पूछताछ कम करें

हर बार जब आप क्रेडिट के लिए अप्लाई करते हैं, तो क्रेडिट पूछताछ शुरू की जाती है। कम समय में बहुत ज्यादा पूछताछ करने से आपका स्कोर कम हो सकता है। नए क्रेडिट कार्ड के लिए तभी अप्लाई करें, जब बहुत जरूरी हो।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/personal-finance/steps-to-improve-cibil-score-after-credit-card-settlement-check-important-tips-2025-05-07-1133183

अंबाला में अनिल विज बोले; पीएम मोदी ने पहले दिन ही कह दिया कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा Latest Haryana News

अंबाला में अनिल विज बोले; पीएम मोदी ने पहले दिन ही कह दिया कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा Latest Haryana News

‘4 ड्रोन आए और मारकर चले गए’, भारतीय सेना के एक्शन के बाद क्या बोले चश्मदीद Today World News

‘4 ड्रोन आए और मारकर चले गए’, भारतीय सेना के एक्शन के बाद क्या बोले चश्मदीद Today World News