क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 13 करोड़ की सुपरकार दीवार से टकराई, बाल-बाल बचा ड्राइवर


नई दिल्ली. दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की सबसे महंगी कारों में शुमार बुगाटी वेरॉन एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस फुटबॉलर ने साल 2018 में बुगाटी वेरॉन सुपरकार खरीदी थी जिसकी कीमत 1.7 मिलियन डॉलर (करीब 13.2 करोड़ रुपये) है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार चला रहा रोनाल्डो का कर्मचारी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया.

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कर्मचारी इस सुपरकार को चला रहा था, जब बुगाटी वेरॉन सा कोमा के ईस्ट कोस्ट रिसॉर्ट की दीवार से टकरा गई. यह हादसा सोमवार सुबह हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

इसे भी देखें, रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे प्रीमियर लीग मुकाबला

हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया लेकिन दुर्घटना में सुपरकार की मोटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के वक्त पुर्तगाली फुटबॉलर कार में नहीं था.

रोनाल्डो फिलहाल अपने 5 बच्चों और प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ छुट्टियों का लुत्फ ले रहे हैं. वह गत 14 जून को मेजरको पहुंचे थे. बुगाटी के अलावा, रोनाल्डो ने परिवार के लिए अपनी मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास भी भेज दी थी.

Tags: Car accident, Cristiano Ronaldo, Football, Sports news

.


What do you think?

पुलिसकर्मियों के बच्चों को राज्य के सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में मिलेगा आरक्षण

सांपला में अग्निपथ को लेकर बैठक आज, पुलिस की कड़ी निगाह