in

क्या सैफ के लाडले इब्राहिम को डेट कर रही हैं पलक? श्वेता तिवारी ने किया खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है. कई बार दोनों ने कैमरे देखकर ही मुंह छुपा लिया. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर माजरा क्या है. अब श्वेता ने खुद सामने आकर इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

जब पहली बार दोनों साथ में नजर आए थे तो पलक ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. लेकिन दोनों जब-जब दोनों कई बार साथ में नजर आए, तब लोगों के मन में सवाल आया कि कुछ तो दोनों के बीच जरूर है. हर कोई इन दोनों के रिश्ते के रिश्ते के बारे में जानना चाहता है. अब पहली बार श्वेता ने अपने इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते को लेकर बात की है और सामने आई अटकलों पर विराम लगाया है.

1 साल एक हीरोइन और 2 फिल्में, नाना पाटेकर ने दोनों से जीता दिल, पहले बने प्रेमी फिर उसी हीरोइन के बने पिता

श्वेता तिवारी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
श्वेता तिवारी ने हाल ही में गलाटा इंडिया से बात करते हुए बेटी पलक के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने देखा है कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है और क्या नहीं. उसे सब पता है कि सच्चाई क्या है. न्यूज पेपर में क्या आ रहा है, उससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता. उसे न अपने बारे में फर्क पड़ता है और न मेरे बारे में. वो जान गई है कि मेमोरी ज्यादा दिन तक नहीं रहती है और कोई एक बंदे के बारे में ज्यादा दिन तक गॉसिप भी नहीं कर सकते हैं.’

हर लड़के के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है
श्वेता से जब पूछा गया कि क्या इस तरह की चीजें पलक को परेशान करती हैं. एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, ‘ पलक बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है, लेकिन कल का किसको पता है. पता नहीं कोई एक कमेंट, कोई एक आर्टिकल या कोई भी ऐसी चीज कभी तो उस हिट कर सकती है, जो उसका कॉन्फिडेंस हिला सकता है. बस मुझे वही डर है कि ऐसा कभी ना हो. क्योंकि वो अभी बच्ची है. लोग बिना कुछ सोचे समझ कुछ भी लिख देते हैं…हर सेकेंड में एक लड़के के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है. उसका अफेयर रहता है. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वो कब तक बर्दाश्त कर पाएगी.’

बता दें कि कई बार पलक की तुलना उनकी मां श्वेता तिवारी से की जाती है. लेकिन News18 से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि मुझे बुरा नहीं लगता ज्यादा से ज्यादा क्या कहेंगे यही कि मैं मां जितनी सुंदर नहीं हूं, जानती हूं मैं खुद भी उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.

Tags: Ibrahim Ali Khan, Palak Tiwari, Shweta tiwari

[ad_2]
क्या सैफ के लाडले इब्राहिम को डेट कर रही हैं पलक? श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

जर्मनी से सेमीफाइनल में हार के बाद सो नहीं पाया था ये हॉकी खिलाड़ी, कहा- मैच रील की तरह… Today Sports News

Bangladesh’s interim government vows to fix minority attacks Today World News