in

क्या शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देकर लक्ष्मण रेखा पार की? Politics & News

क्या शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देकर लक्ष्मण रेखा पार की? Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
शशि थरूर, कांग्रेस सांसद

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुलकर बोले। अब उनके बयान को लेकर पार्टी के अंदरखाने विवाद की खबरें आ रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि कांग्रेस पार्टी ने शशि थरूर के बयान को ‘पार्टी की राय नहीं ‘ बताया। साथ ही कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर यह भी कहा गया कि शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा पार की है। इस संबंध में जब शशि थरूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते उन्होंने अपनी बात देश और दुनिया के सामने रखी। 

एक भारतीय के तौर पर अपनी बात रखी

शशि थरूर ने कहा कि देश एक संघर्ष से गुजर रहा था और ऐसे में एक भारतीय के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि देश एकजुट रहें। मैंने एक भारतीय के रूप में बात की। मैंने कभी किसी और के लिए बोलने का दिखावा नहीं किया। मैं पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं। मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं। मैंने जो कुछ भी कहा है, आप उससे सहमत या असहमत हो सकते हैं, इसके लिए मुझे व्यक्तिगत रूप से दोषी ठहरा सकते हैं और यह ठीक है।

शशि थरूर ने कहा कि मैंने अपना व्यक्तिगत विचार रखा। यह वास्तव में राष्ट्रीय विमर्श एक हिस्सा था। ऐसे समय में जब देश संकट की घड़ी में है तो हमारे लिए हमारे लिए ऐसा कदम उठाना महत्वपूर्ण था, अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व में हमारे दृष्टिकोण को उस तरह से नहीं सुना जा रहा था जिसकी जरूरत थी। लोग मेरे दृष्टिकोण को अस्वीकार करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं। शशि थरूर से जब यह पूछा गया कि क्या पार्टी की ओर से उन्हें कोई संदेश मिला, इस पर थरूर ने कहा कि नहीं, पार्टी की तरफ से मुझे कुछ नहीं कहा गया, मैं केवल मीडिया रिपोर्ट देख रहा हूं।

#

CWC की बैठक में ऐसी कोई बात नहीं हुई

दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में शशि थरूर भी मौजूद थे। बताया जाता है कि इस दौरान पार्टी ने शशि थरूर के बयान को लक्ष्मण रेखा पार करना बताया था और कहा गया था कि यह उनका निजी बयान है, कांग्रेस पार्टी का नहीं। जब थरूर से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में मैं मौजूद था लेकिन मेरे सामने ऐसी कोई बात नहीं हुई। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव के बीच शशि थरूर ने  विभिन्न चैनलों पर मीडिया के जरिए भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा था। 

Latest India News



[ad_2]
क्या शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देकर लक्ष्मण रेखा पार की?

Beauty influencer shot dead during her TikTok livestream at a beauty salon in Mexico Today World News

Beauty influencer shot dead during her TikTok livestream at a beauty salon in Mexico Today World News

We were never really close friends: Neeraj Chopra on Arshad Nadeem Today Sports News

We were never really close friends: Neeraj Chopra on Arshad Nadeem Today Sports News