[ad_1]
<p style="text-align: justify;">किडनी शरीर का महत्वपूर्ण ऑर्गन है, लेकिन कई बार ये ऑर्गन डैमेज हो जाता है. ऐसे में लाइफ खतरे में आ जाती है. क्या बिना किडनी के भी लाइफ हो सकती है? ये एक ऐसा सवाल है जिस पर चर्चा शुरू हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां करीब 20 साल से खराब है. इसके बावजूद संत हर रोज सुबह वृंदावन की परिक्रमा करते हैं और राधा रानी की भक्ति में लीन रहते हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि इंसान दोनों किडनी खराब होने के बाद भी इस तरह जीवित रह सकता है?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जब डाॅक्टर ने प्रेमानंद महाराज को बताई थी यह बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">संत प्रेमानंद महाराज ने कई बार अपनी वीडियो में बताया कि वह कैसे जिंदा हैं. उन्होंने बताया था कि वर्षों पहले दिल्ली के अस्पताल में एक डॉक्टर ने कहा था कि बाबा आपकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं. ढाई वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक ही आपका जीवन है. इसके बाद जीवन समाप्त. इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने बताया कि भगवान पर भरोसा है इसलिए आज जीवित हूं. राधारानी मेरे साथ है और उनका आशीर्वाद है. इसलिए आज भी आप सब के बीच हूं और उनके नाम का जप कर रहा हूं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किडनी की किस डिसीज से पीड़ित हैं संत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह बीमारी माता-पिता से बच्चों में आती है, जिसमें किडनी का आकार बड़ा हो जाता है. किडनी में पानी जमा हो जाता है. जिसके बाद धीरे-धीरे गांठे बन जाती हैं और फिर किडनी काम करना बंद कर देती है. प्रेमानंद महाराज को इतनी खतरनाक बीमारी है, उसके बाद भी वह जिंदा हैं. यह सब देख मेडिकल साइंस भी हैरान है. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमारी दोनों किडनी खराब है, लेकिन मेरे साथ मेरे ठाकुर जी है. हमें कोई चिंता नहीं. हम उन्हीं की वजह से जिंदा हैं और बैठे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक किडनी के साथ भी जीवन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंसान के शरीर में दो किडनी होती हैं. किसी बीमारी या हेल्थ प्राॅब्लम के चलते एक किडनी निकाल भी ली जाए तो वो सेहतमंद जीवन जी सकता है. कई बार ऐसे केस भी सामने आते हैं जब लोग एक ही किडनी के साथ जन्म लेते हैं. फिर एक किडनी के जरिए ही अपनी पूरी जिंदगी बिता देते हैं. हालांकि एक किडनी के व्यक्ति को रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में बहुत सारे बदलाव करने की सलाह दी जाती है. खराब लाइफस्टाइल, जंक फूड का सेवन, शराब और सिगरेट की वजह से लोगों की किडनी पर बुरा असर पड़ रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किडनी खराब होने पर ट्रीटमेंट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">किडनी खराब होने पर मरीजों की डायलिसिस की जाती है. इसके साथ ही मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह भी दी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/people-feel-electric-shocks-because-of-vitamin-b12-deficiency-2966082">कुछ लोगों को क्यों लगता है इलेक्ट्रिक शॉक, क्या विटामिन बी12 की कमी है इसकी वजह?</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
[ad_2]
क्या प्रेमानंद महाराज की नहीं हैं दोनों किडनी? जानें ऐसे में कैसे जिंदा रहता है इंसान
in Health
क्या प्रेमानंद महाराज की नहीं हैं दोनों किडनी? जानें ऐसे में कैसे जिंदा रहता है इंसान Health Updates
