[ad_1]
Last Updated:
Haryana Nikay Chunav Results 2025: हरियाणा में 12 मार्च को निकाय चुनाव की मतगणना होगी. 8 राउंड में 14 टेबल पर ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी. 51 लाख वोटर्स में से 46% ने मतदान किया. नतीजे 11 बजे के बाद साफ होंगे.
हरियाणा में 12 मार्च को निकाय चुनाव की मतगणना होगी.
हाइलाइट्स
- हरियाणा निकाय चुनाव की मतगणना 12 मार्च को होगी.
- 51 लाख वोटर्स में से 46% ने मतदान किया.
- मतगणना के लिए 14 टेबल पर ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी.
चंडीगढ़. हरियाणा में 12 मार्च को निकाय चुनाव की मतगणना होगी. मतगणना 8 राउंड में होगी और 14 टेबल पर ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी. 11:00 बजे के बाद यह साफ हो जाएगा कि विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा बाजी मारती है या फिर कांग्रेस के लिए अच्छी खबर मिलती है. बड़ा सवाल है कि क्या हरियाणा में ट्रिपल इंजर की सरकार बनेगी?
जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव 3 साल 9 महीने बाद 2 मार्च को हुए थे. थानेसर की 51.4% जनता ने मतदान किया था. नगर परिषद थानेसर के आम चुनाव में 33113 महिलाओं और 36242 पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस प्रकार कुल 69355 वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना के लिए अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. नगर परिषद थानेसर के आम चुनाव की मतगणना 12 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे और यह प्रक्रिया अग्रसेन पब्लिक स्कूल में होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. थानेसर नगर परिषद आम चुनाव में चेयरपर्सन और 30 वार्डों के पार्षदों के पदों की मतगणना के लिए अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं. मतगणना का कार्य 12 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगा. अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल, हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार (2 मार्च) को 51 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से 46 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
सात नगर निगमों, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर के महापौर और वार्ड सदस्यों को निर्वाचित करने के लिए मतदान हुआ. इसके अलावा अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रात साढ़े नौ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, नगर निकाय चुनाव में 46.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

कहां सबसे कम कहां ज्यादा हुई मतदान?
गुरुग्राम में 41.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जिले के फर्रुखनगर में लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ. मानेसर में 67 प्रतिशत और सोहना में 35.9 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा फतेहाबाद के जाखल मंडी में 85.2 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम सोनीपत में 29 प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि जिले के खरखौदा में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. रोहतक में 53.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार प्रत्याशियों ने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा था. 51 लाख वोटर्स में से 46 फीसदी ने ही वोट डाला था. इस दौरान 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए वोट डाले गए थे. उधऱ, नगर निगमों, अंबाला और सोनीपत में सिर्फ मेयर का उपचुनाव होना है. जबकि गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, मानेसर, यमुनानगर और करनाल में मेयर के साथ वार्ड पार्षदों का भी चुनाव होगा. पानीपत नगर निगम की वोटिंग 9 मार्च को हुई है.
गौरतलब है कि अब हरियाणा निकाय चुनाव की मतगणना 12 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर मतगणना की पूरी तैयारियां की गई हैं. प्रदेश के कई इलाकों में शराब के ठेके बंद किए हैं.
March 11, 2025, 13:40 IST
[ad_2]