बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने फैन्स से चाइनीज प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की अपील की है। लेकिन हाल ही में कार्तिक आर्यन ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद सभी फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, ऐसी खबरें आ रही है कि कार्तिक ने चाइनीज मोबाइल फोन को प्रमोट नहीं करने का फैसला लिया है। बता दें कि कार्तिक इससे पहले एक चाइनीज फोन का प्रमोशन करते थे। लेकिन हाल ही में कार्तिक ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक् खत्म कर दिया है।
हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंटमेंट नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा है तो कार्तिक के फैन्स इससे जरूर खुश होंगे।
कार्तिक ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह फोन से फोटो खींचते हुए बाहर देख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हां, मैं वो बुआ हूं जो हर बार बादलों की तस्वीर क्लिक करना चाहती है’।
कार्तिक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म लव आज कल में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में थीं। अब वह ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगे। दोस्ताना 2 में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। वहीं भूल भुलैया में वह कियारा आडवाणी के अपोजिट होंगे।
क्या कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चाइनीज प्रॉडक्ट से करोड़ों की डील