[ad_1]
सिरसा. हरियाणा के सिरसा में डेरा जगमलवाली के गद्दी विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने कल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने के दिए आदेश जारी कर दिए हैं. आज शाम बुधवार को 5 बजे से इंटरनेट सेवाए बंद कर दी गई हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डेरा प्रमुख बहादुर चंद वकील का बीमारी के चलते निधन हो गया था. उसके बाद से नए डेरा प्रमुख बनने को लेकर यहां विवाद चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
सिरसा में क्यों बंद इंटरनेट सेवाएं?
सिरसा प्रशासन ने बुधवार की शाम 5 बजे से लेकर गुरुवार की रात करीब 12:00 तक के लिए सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. बता दें, हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक, सिरसा में तनाव, दंगे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही शांति और सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
बीते गुरुवार (1 अगस्त) डेरा जमालवाली(मस्ताना शाह बलूचिस्तानी आश्रम) के प्रमुख बहादुर चंद वकील का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में लगभग एक साल से चल रहे इलाज के दौरान, गुरुवार को निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद से सिरसा में डेरा जगमालवाली गद्दी को लेकर विवाद चल रहा है. ये विवाद संत बहादुर चंद वकील के सेवादारों के बीच गद्दी को लेकर हो रहा है, अब तक ये विवाद खत्म नहीं हुआ है.
Tags: Haryana news, Sirsa News
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 22:18 IST
[ad_2]
Source link