[ad_1]
नई दिल्ली. दलजीत कौर अपनी निजी जिंदगी के चलते अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम रहीं एक्ट्रेस दलजीत कौर प्यार और शादी के मामले में बदकिस्मत रही हैं. दलजीत ने को-स्टार शालीन भनोट से पहली शादी की थी और इस शादी से उनका एक बेटा भी है. पहले पति से तलाक और कई साल तक तन्हा जिंदगी गुजारने के बाद 2023 में दलजीत कौर ने केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की, लेकिन दूसरी शादी में भी वह अनलकी रहीं.
शादी के कुछ समय बाद ही दलजीत कौर पति निखिल पटेल से अलग रहने लगीं, हालांकि अभी तक कपल ने तलाक नहीं लिया है. एक्ट्रेस संग शादीशुदा होते हुए हाल ही में निखिल पटेल को उनकी गर्लफ्रेंड संग मुंबई में देखा गया. वह अपनी गर्लफ्रेंड संग अपना बर्थडे मनाने मुंबई आए हैं. 1 अगस्त को कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
अब दलजीत कौर के फैंस निखिल पटेल की नई गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर वो लड़की कौन है जिसके लिए निखिल पटेल ने दलजीत कौर का दिल तोड़ा. बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल पटेल की गर्लफ्रेंड का नाम सफीना नजर है. सफीना नजर संग अपने पति की फोटोज देख दलजीत कौर बुरी तरह टूट गईं.
कौन हैं सफीना नजर?
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने निखिल और सफीना की फोटोज साझा करते हुए लिखा, ‘कोई शब्द नहीं है, बस मेरे आंसू रुक नहीं रहे’. गौरतलब है, दलजीत कौर और निखिल पटेल कई बार अपने पोस्ट में SN का जिक्र कर चुके हैं. जिसके बाद लोग भी कंफ्यूज थे कि आखिर ये SN कौन हैं. बता दें कि SN सफीना नजर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सफीना नजर केन्या बेस्ड क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइकाइट्रिस्ट हैं. एफपीजे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सफीना केन्या में आगा खान हेल्थ बोर्ड की मेंबर हैं और वह निखिल पटेल की करीबी दोस्त रही हैं.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:48 IST
[ad_2]
कौन हैं दलजीत कौर की सौतन? ‘SN’ संग भारत पहुंचे निखिल पटेल