[ad_1]
नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का प्रीमियर 12 अगस्त को होने वाला है. इसमें प्रतियोगी को पुरस्कार राशि हासिल करने के लिए अपने ज्ञान और बुद्धि की कुशलता को साबित करना होगा. इस बार शो को और ज्यादा जबरदस्त बनाया गया है. इस सीजन में ‘सुपर सवाल’ नाम से एक नया सेगमेंट शामिल किया जाएगा.
यह नया स्पेशल सेगमेंट केबीसी में पांचवें प्रश्न के बाद आएगा. यह प्रतियोगियों को बिना ‘लाइफ-लाइन’ विकल्प के अपनी पुरस्कार राशि को दोगुना करने की अनुमति देगा, जिससे खेल में जोखिम और ज्यादा बढ़ने का खतरा होगा.
केबीसी को होस्ट करना सपने से कम नहीं
अपने इस शो के बारे में बात करते हुए, बिग बी ने कहा, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) एक गेम शो से कहीं ज्यादा है, यह सपनों और आकांक्षाओं की एक साझा यात्रा है, जिसमें लाखों दर्शक हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगियों का समर्थन करते हैं. केबीसी को होस्ट करते हुए मैं दर्शकों से एक गहरा जुड़ाव महसूस करता हूं. जिन्हें मैं अपना परिवार मानता हूं.’
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रतियोगियों से मिलना, जिनमें से प्रत्येक के पास कठिनाइयों से भरी हुई अनूठी कहानियां हैं, वो फिर भी हमेशा मुस्कुराते हैं और बड़े सपने देखते हैं. यह मुझे गहराई से प्रभावित और प्रेरित करता है. ‘सीजन 16 आधुनिक भारत की भावना को दर्शाता है, ज्ञान को एक स्तर के रूप में मनाना जारी रखता है. हम दर्शकों को और भी अधिक समृद्ध और रोमांचकारी देखने का अनुभव प्रदान करने की उम्मीद करते हैं.’
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के पॉपुलर शो में से एक है. इस शो ने बिग बी को उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के कर्ज में डूबने के बाद दोबारा उबरने में काफी मदद की थी. कौन बनेगा करोड़पति 16′ का प्रीमियर 12 अगस्त को होगा. इस शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं.
अमिताभ के इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
news18
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 18:35 IST
[ad_2]
'कौन बनेगा करोड़पति' में होंने वाले हैं बड़े बदलाव, चार सवालों के बाद…