in

को-स्टार्स को हिंदी सिखा रहे हैं पंकज त्रिपाठी, कहा- स्क्रिप्ट समझने में भाषा का अहम किरदार Latest Entertainment News


बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को बेहतरीन अदाकारी के साथ मजबूत हिंदी के लिए भी जाना जाता है। वह अपने साथी कलाकारों के हिंदी उच्चारण को सही करने में भी उनकी मदद करते हैं। पंकज का मानना है कि आपसी तालमेल से अभिनय और विकसित होता है। इसमें एक-दूसरे से सीखने का अपना ही मजा है। पंकज त्रिपाठी की हिंदी पर पकड़ ने न केवल कैमरे के सामने उनकी मदद की है, बल्कि असल जिंदगी में इससे उन्हें काफी फायदा मिला है। उनकी बेहतरीन हिंदी और संवाद पर पकड़ ने उन्हें सेट पर एक डिक्शन कोच के रूप में मदद की है, खासकर ऐसे समय में जब वह युवा अभिनेताओं के साथ काम कर रहे होते हैं।

एक सूत्र के अनुसार 43 वर्षीय अभिनेता हमेशा शूटिंग के दौरान अपने सह-कलाकारों के उच्चारण को सही करने में मदद करते हैं। और अपने काम से कुछ अलग करने को लेकर अभिनेता हमेशा उत्साहित रहते हैं। उनका मानना है कि स्क्रिप्ट को समझने में भाषा का किरदार सबसे अहम होता है। इसके जरिए एक अभिनेता को अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है।

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi) on

पंकज कहते हैं, ‘एक अभिनेता के लिए एक ऐसे किरदार में खुद को ढालना काफी सुखद है, जो एक अलग ही तरह की दुनिया से आता है। बहुत सारे युवा कलाकार महानगरीय शहरों से आते हैं और उन्हें उस जगह से अलग किसी अन्य प्रकार की भूमिकाओं को निभाने की आवश्यकता होती है। इसलिए उनके किरदार की भाषा बहुत भिन्न हो सकती है। वह यह बात मानते हैं कि इन दिनों ज्यादातर युवा कलाकार हफ्ते भर लहजे और उच्चारण की कोचिंग लेते हैं। जब पंकज उनके साथ किसी सीन की शूटिंग कर रहे होते हैं, तो वह उनकी मदद करते हैं। पंकज इस साल एक के बाद एक कई फिल्मों में आने वाले हैं। उनका मानना है, ‘अभिनय एक ऐसी प्रक्रिया है, जहां आप मिलजुलकर काम करते हैं। एक साथ काम करने का मजा यह है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी यह मजा बना रहता है।’




को-स्टार्स को हिंदी सिखा रहे हैं पंकज त्रिपाठी, कहा- स्क्रिप्ट समझने में भाषा का अहम किरदार

गलतियां करने में कोई बुराई नहीं, लेकिन सीखना जरूरी है: सैफ अली खान Latest Entertainment News

अब पता लगा, ‘समय न होना’ क्या होता है इरफान खान Latest Entertainment News