in

कोर्ट में निखिल का दलजीत को पत्नी मानने से इनकार: एक्ट्रेस भड़ककर बोलीं- ये करवाचौथ के दिन क्यों नहीं बताया, क्या मैं मिस्ट्रेस थी? Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में पति निखिल पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जो केन्या के एक बिजनेसमैन हैं। तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि केन्या में उनके मामले की पहली सुनवाई हुई थी। हालांकि भरे कोर्ट में निखिल ने ये मानने से तक इनकार कर दिया है कि दलजीत उनकी आधिकारिक पत्नी हैं। निखिल के इस बयान पर अब दलजीत कौर ने भड़कते हुए सवाल किया है कि अगर वो पत्नी नहीं थीं, तो क्या वो एक मिस्ट्रेस थीं।

दलजीत कौर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टोरी सेक्शन पर लिखा है, जो भी इस बारे में जानना चाहते थे मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आज कोर्ट में मेरी पहली सुनवाई हुई है। उनका वकील पूरे समय बस यही साबित करता रहा कि हमारी कभी शादी ही नहीं हुई। जब मैंने शिकायत दर्ज करवाई तब इंडियन पुलिस ने मुझसे कहा था कि ट्रेडिशन्स और चश्मदीद ही उसे सलाखों के पीछे करवाने के लिए काफी हैं। अगर वो शादी से इनकार करता है, तो देखा जाएगा कि आगे क्या करना है। लेकिन उसके परिवार को ये कहते हुए शर्म आनी चाहिए कि कोई शादी ही नहीं है।

आगे दलजीत कौर ने केन्या की एक कंपनी को मेंशन कर लिखा है, जब आपने अपने सभी बड़े लीडर्स को कल्चरल इवेंट में बुलाया तो क्या आप लोगों ने सभी लोगों की पत्नियों को गेट-टुगेदर के लिए नहीं बुलाया? या फिर मैं कोई मिस्ट्रेस थी, जिसे आपने बुलाया था?

अपनी पोस्ट में दलजीत ने आगे लिखा है, मुझे ये जानकर शर्मिंदगी हो रही है कि तुम ये साबित कर रहे हो कि हमारी शादी नहीं हुई। तुम्हें ये बात मुझे करवाचौथ के दिन बतानी थी, जब मैं रात के साढ़े 11 बजे तक अपने पति के लिए भूखी रही थी। मुझे उस दिन खाना खा लेना था। तुम्हें शर्म आनी चाहिए निखिल।

बताते चलें कि टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 2009 में एक्टर शालीन भानोट से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा जॉर्डन है। ये शादी 2015 में टूट गई थी, जिसके बाद दलजीत ने 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी।

शादी भारत में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी, जिसके बाद दलजीत बेटे जॉर्डन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं, हालांकि 8 महीने बाद ही वो भारत लौट आईं। भारत आकर दलजीत ने पति पर धोखाधड़ी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए, जिससे वो सुर्खियों में आ गईं।

इसके बाद से ही दलजीत लगातार पति पर सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगा रही थीं, जिसके बाद निखिल ने उनका सामान घर से फेंकने की धमकी देते हुए बताया कि उन्होंने दलजीत से कभी रजिस्टर्ड मैरिज नहीं की थी। लंबे विवाद के बाद 4 अगस्त को दलजीत ने निखिल के खिलाफ अगरीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। दलजीत के बाद निखिल ने भी केन्या में दलजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी सुनवाई 22 अगस्त को हुई है।

[ad_2]
कोर्ट में निखिल का दलजीत को पत्नी मानने से इनकार: एक्ट्रेस भड़ककर बोलीं- ये करवाचौथ के दिन क्यों नहीं बताया, क्या मैं मिस्ट्रेस थी?

U.S. warship sails through sensitive Taiwan Strait Today World News

Fatehabad News: क्रीड ने अलग पीपीपी बनाने का विकल्प हटाया, बिजली बिल दिखाने पर भी समाधान नहीं Latest Haryana News