ख़बर सुनें
हिसार। जिले में कोरोना महामारी के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को 13 केस सामने आए। सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 41 हो गई और रिकवरी रेट घटकर 98.04 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपलिंग बढ़ा दी है। शनिवार को नागरिक अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग बढ़ने के साथ ही केस भी बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी 13 केस सामने आए थे। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 31 हजार 984 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 62 हजार 237 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 61 हजार 17 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 38 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
हिसार। जिले में कोरोना महामारी के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को 13 केस सामने आए। सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 41 हो गई और रिकवरी रेट घटकर 98.04 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपलिंग बढ़ा दी है। शनिवार को नागरिक अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग बढ़ने के साथ ही केस भी बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी 13 केस सामने आए थे। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 31 हजार 984 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 62 हजार 237 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 61 हजार 17 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 38 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
.