[ad_1]
कुरुक्षेत्र। युवाओं से संवाद करते जावेद हबीब। संवाद
कुरुक्षेत्र। कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता, उसे जुनून से करने पर निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। अपने कार्य को लेकर इतना आत्मविश्वास रखना चाहिए कि आप से उत्तम उसे कोई ओर नहीं कर सकता। काम का इतना नशा होना चाहिए कि आप भविष्य और भूतकाल के बारे में न सोचकर वर्तमान में अच्छा करने का प्रयास करें और उसी से अपनी पहचान बनाएं।
ये कहना है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फेवरेट हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का, जिन्होंने 24 घंटे में 410 लोगों के नॉनस्टॉप हेयरकट कर अपना नाम लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। वे शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के सहयोग में आयोजित सातवें हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे। उन्होंने युवाओं को गुरु मंत्र दिया तथा शिक्षा के साथ कौशल रोजगार करने के लिए प्रेरित किया। जावेद ढे कहा कि स्कूल में उन्हें दोस्त चिढ़ाते थे कि बाल काटने का कार्य करता है, लेकिन आज उन सभी की मानसिकता बदल गई है।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफल व्यक्ति वही है जो चैन की नींद लेता है। अधिक पैसे कमाने में सफलता नहीं है बल्कि अपने काम को संतुष्ट होकर करने में ही जीवन की सफलता है। वह इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। वे विश्व के ऐसे नाई हैं, जिन्होंने देश-विदेश में कई नाई पैदा किए हैं। उनके जीवन का उद्देश्य है कि वह बाल काटने वाले लोगों को इज्जत दिलवाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि देशभर के 115 शहरों में एक हजार से अधिक सैलून और 65 हेयर अकादमियों का संचालन कर रहे हैं, जिसमें वे अब तक छह लाख लोगों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। वह ये कार्य तीन पीढ़ियों से करते आ रहे हैं, लेकिन तीसरी पीढ़ी के जावेद ने इसे अपना प्रोफेशन बनाया और लंदन से हेयर ड्रेसिंग की पढ़ाई को पूरा किया।
दर्शकों को दिए बाल स्वस्थ रखने के गुर
प्रसिद्ध बारबर जावेद हबीब ने जहां युवाओं को कौशलात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया तो वहीं दर्शकों को बाल स्वस्थ रखने के गुर भी दिए गए। बालों को साफ रखने की सही विधि साझा की। उन्होंने कहा कि बालों को गीला करने के बाद सरसों का तेल लगाएं। पांच मिनट के बाद अपने पसंदीदा शैंपू से सिर को नियमित धोएं। वर्तमान में दिनचर्या बिगड़ने पर ही बालाें की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। अगर व्यक्ति अपनी दिनचर्या ठीक कर ले, सुबह उठकर सूर्य के दर्शन करे तो वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहेगा और उसके बाल भी ठीक रहेंगे। जिस व्यक्ति के सिर पर बाल नहीं है वे प्याज का रस लगाए तो उसके सिर पर बाल आ सकते हैं। डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए प्रतिदिन अपने बालों में शैंपू करें और एंटी डैंड्रफ शैंपू का प्रयोग कभी न करें।
[ad_2]
कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नहीं, जुनून से करने पर मिलेगी सफलता : जावेद हबीब