ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के कैथल के गांव थेह नेवल में एक 46 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके घर में ही पंखे पर लटका मिला। परिजनों ने पड़ोस के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के भाई बीरभान ने चीका थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एलआईसी में नौकरी करता है। उसके पांच भाइयों में सतपाल सबसे छोटा था। वह रोजाना उसके घर पर शाम के समय हुक्का पीने के लिए आता था। 11 जून को जब वह शाम को उसके पास नहीं आया तो उसने छोटे भाई रामबिलास को मकान पर देखने के लिए भेजा।
जब रामबिलास उसके घर गया तो वह फंदे पर लटका हुआ था। जानकारी मिलने पर वह भी सतपाल के मकान पर पहुंचा और पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी। बीरभान ने बताया कि उसके भाई के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे। आरोप है कि उसके भाई सतपाल को गांव के ही प्रदीप, कविता और प्रदीप की मां किताबो काफी समय से परेशान कर रही थी।
नौ जून को आरोपी प्रदीप, कविता, किताबो ने सतपाल पर चोरी का आरोप लगा जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने ही सतपाल को मारपीट कर फंदे से लटकाया है। बताया गया कि सतपाल खेती बाड़ी का काम करता था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।
घटना के समय वह घर पर अकेला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि थेह नेवल निवासी प्रदीप, कविता, किताबो के खिलाफ मृतक के भाई बीरभान की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.