केएमपी एक्सप्रेसवे पर दो एक्सीडेंट: चारधाम यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो हादसों में कुल चार की मौत, सात घायल


ख़बर सुनें

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 7 घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए तावडू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तावडू सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी भेज दिया है। हादसे के बाद अज्ञात आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

पीड़ित घायल श्रद्धालु निवासी रतलाम, मध्यप्रदेश ने बताया कि वह और उनके परिचित 9 श्रद्धालु केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे, बुधवार सुबह करीब 5ः30 बजे जब उनकी गाड़ी केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव डिंगरहेड़ी के नजदीक पहुंची तो तेज गति और लापरवाही से आ रहे एक कंटेनर (ट्राला) ने अचानक ब्रेक लगा दिया और उनकी गाड़ी उससे टकरा गई।

हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से घायलों को नगर के निजि अस्पताल में लाया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल बद्रीदास बैरागी व  प्रकाश मालवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि मंजू, सीना, रामकन्या, ज्योति पवार, राजू, पवन गहलोत व मंगूबाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरी घटना में दो बाइक सवारों की मौत
वहीं दूसरी ओर एक अन्य सड़क दुर्घटना में केएमपी पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों को जिला नूंह का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

केएमपी पर होते रहे हैं ऐसे हादसे
यहां बता दें कि गत 13 फरवरी को खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे तावडू निवासी एक परिवार के तीन सदस्यों की अलवर चौराहे के नजदीक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि दो घायल हो गए थे। वहीं बीते साल 22 दिसंबर को केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव पढेनी के निकट वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन कर लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में रोहतक निवासी दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

विस्तार

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 7 घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए तावडू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तावडू सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी भेज दिया है। हादसे के बाद अज्ञात आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

पीड़ित घायल श्रद्धालु निवासी रतलाम, मध्यप्रदेश ने बताया कि वह और उनके परिचित 9 श्रद्धालु केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे, बुधवार सुबह करीब 5ः30 बजे जब उनकी गाड़ी केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव डिंगरहेड़ी के नजदीक पहुंची तो तेज गति और लापरवाही से आ रहे एक कंटेनर (ट्राला) ने अचानक ब्रेक लगा दिया और उनकी गाड़ी उससे टकरा गई।

हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से घायलों को नगर के निजि अस्पताल में लाया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल बद्रीदास बैरागी व  प्रकाश मालवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि मंजू, सीना, रामकन्या, ज्योति पवार, राजू, पवन गहलोत व मंगूबाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरी घटना में दो बाइक सवारों की मौत

वहीं दूसरी ओर एक अन्य सड़क दुर्घटना में केएमपी पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों को जिला नूंह का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

केएमपी पर होते रहे हैं ऐसे हादसे

यहां बता दें कि गत 13 फरवरी को खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे तावडू निवासी एक परिवार के तीन सदस्यों की अलवर चौराहे के नजदीक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि दो घायल हो गए थे। वहीं बीते साल 22 दिसंबर को केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव पढेनी के निकट वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन कर लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में रोहतक निवासी दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

.


What do you think?

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आपूर्ति श्रृंखला में उभरती प्रौद्योगिकियों के समर्थन में 4.0S प्रायोजक स्पेस टेक एक्सपो

प्रौद्योगिकी शेयरों में गिरावट वॉल स्ट्रीट को नीचे खींचती है