कुमार सानू ने गाया पाकिस्तान के फॉर्मर पीएम इमरान खान के लिए गाना? जानें क्या है सच्चाई Latest Entertainment News

[ad_1]

Kumar Sanu Singing for Imran Khan Fake News Truth: बॉलीवुड के सदाबहार सिंगर कुमार सानू को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए परफॉर्म किया था. हालांकि अब इस मामले पर खुद कुमार सानू ने अपनी बात रखी है.

सोशल मीडिया पर कुमार सानू ने सारी सच्चाई बयां कर दी है. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए कोई परफॉर्म नहीं किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक न्यूज एजेंसी की खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.

कुमार सानू बोले- वो मेरी आवाज नहीं है


कुमार सानू ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ‘मैं क्लियर करना चाहता हूं कि मैंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कभी कोई गाना नहीं गाया है. फेसबुक पर जो ऑडियो चल रहा है, वह मेरी आवाज नहीं है. इसे AI का इस्तेमाल करके बनाया गया है.’

कुमार सानू ने आगे लिखा कि, ‘कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए मैं अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि यह खबर झूठी है. यह टेक्नॉलॉजी का गंभीर दुरुपयोग है और मैं भारत सरकार से AI और डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं. आइए गलत सूचना के प्रसार को रोकें.’

नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट


कुमार सानू की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘आप हमारे दिल में हो. हम इंडियंस की आवाज हो सर.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘हमें आप पर विश्वास है सानू दा.’ एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘आप हमारे दिल और दिमाग मे हो हम ऐसी गलत अफवाह मे विश्वास नही करते.’ एक अन्य ने लिखा कि, ‘हां सर. हम जानते हैं कि आपने वह गाना नहीं गाया था…जब मैंने पहली बार वीडियो देखा तो मुझे लगा कि यह एआई द्वारा तैयार किया गया है.’

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में कुमार सानू का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था. दावा किया गया कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जो कि जेल में बंद है उनकी उनकी रिहाई से संबंधित कार्यक्रम में उनके लिए गाना गाया. हालांकि कुमार सानू ने सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. डीपफेक वीडियो में कुमार की आवाज के साथ छेड़छाड़ की गई थी. उसमें कहा गया था कि, ‘इमरान खान को आजाद कराएंगे, वजीर आजम बनाएंगे. जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे, नया पाकिस्तान हम बनाएंगे.’

यह भी पढ़े: अजय देवगन की इस हरकत पर रोने लगे थे साजिद खान, रातभर सो नहीं पाए, आ गया था बुखार



[ad_2]
कुमार सानू ने गाया पाकिस्तान के फॉर्मर पीएम इमरान खान के लिए गाना? जानें क्या है सच्चाई