in

किसी भी समय आ सकता है विनेश फोगाट की अपील पर फैसला, क्या मिलेगा सिल्वर? Today Sports News

vinesh phogat- India TV Hindi

[ad_1]

Image Source : GETTY
विनेश फोगाट

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पेरिस ओलंपिक में विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) यानी खेल पंचाट में दायर की गई अपील पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब किसी भी समय फैसला आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के फैसले के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील की सुनवाई अब पूरी हो गई है। विनेश को ओलंपिक सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर फैसला जल्द ही आने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि विनेश के मामलें में फैसला आज अगले कुछ घंटों में या कल भी आ सकता है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) यानी खेल पंचाट ने पहले ही कह दिया था कि पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले फैसला ले लिया जाएगा।

29 वर्षीय विनेश पेरिस ओंलिपक में 50 किग्रा भार कैटेगिरी में रेसलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी। विनेश ने शानदार कुश्ती खेलते हुए जापान की दिग्गज रेसलर को पटखनी देने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्होंने क्यूबा की रेसलर को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं थी। इसके बाद पूरा देश उनसे गोल्ड की उम्मीद लगा रहा था। उनका कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का था लेकिन फाइनल वाले दिन जब विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आग की तरह फैली तो सभी का दिल टूट गया।

(खबर अपडेट की जा रही है।)



[ad_2]
किसी भी समय आ सकता है विनेश फोगाट की अपील पर फैसला, क्या मिलेगा सिल्वर?

रेल मंत्री- India TV Paisa

कैबिनेट का बड़ा फैसला, 24,657 करोड़ के 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, इन राज्यों की हुई मौज Business News & Hub

NPCI, UPI Payments- India TV Hindi

अब चेहरा दिखाकर होगी UPI पेमेंट? NPCI कर रहा खास तैयारी, कोड याद रखने की झंझट खत्म Today Tech News