ख़बर सुनें
रोहतक। अमृत प्रोजेक्ट के तहत बने पांचों बूस्टरों का वीरवार को नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। ऐसा कोई भी बूस्टर नहीं मिला, जो थोड़ी खामी दूर करके चालू किया जा सके। किसी में भी बिजली के कनेक्शन नहीं मिले। किसी में पैनल बोर्ड नहीं था तो किसी में पाइप व केबल नहीं बिछी थी। दावा है जनस्वास्थ्य विभाग दो दिन में बूस्टर चालू करने के लिए होने वाले कामों का एस्टीमेट बनाकर भेज देगा। वहीं, निगम अफसरों ने कहा कि एस्टीमेट मिलते ही कामों को पूरा करवाया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि अमृत-एक के तहत शहर में सीवर लाइन बिछाने और सुचारु पेयजल के लिए जलघर, पंपिंग स्टेशन व बूस्टर बनाने का प्रोजेक्ट जनस्वास्थ्य विभाग ने बनाया था। प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के साथ ही सरकार ने नगर निगम को जिम्मेदारी सौंप दी। जनस्वास्थ्य विभाग की प्लानिंग के तहत नगर निगम ने पालिका कॉलोनी, पटेल नगर, एकता कॉलोनी, माता दरवाजा और सुखपुरा चौक पर बूस्टर बनवाए। करोड़ों रुपये की लागत से बने पांचों बूस्टर चालू नहीं हो सके हैं। उच्चाधिकारियों ने जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए। निगम अधिकारियों ने जनस्वास्थ्य विभाग से बूस्टरों का संयुक्त निरीक्षण करने के लिए कहा मगर पहले वह तैयार नहीं हुआ। यही नहीं, दो माह पहले पांचों बूस्टरों पर बिजली कनेक्शन व जरूरी काम कराने के लिए 28 लाख रुपये भी जनस्वास्थ्य विभाग को दे दिए। विगत दिवस जनस्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण नहीं करने का मामला पंचकूला पहुंचा तो उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही अफसरों ने यू टर्न ले लिया और इंजीनियरों की टीम निरीक्षण के लिए भेजने को तैयार हो गए।
इसके तहत वीरवार को नगर निगम के इंजीनियर संदीप के साथ जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर अमित रोहिल्ला, सुरेश कुमार और देवेंद्र ने पांचों बूस्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शामिल इंजीनियरों के अनुसार ऐसा कोई भी बूस्टर नहीं मिला, जिसे थोड़ी-बहुत खामियां दूर करके चालू किया जा सके। बूस्टरों में बिजली का कनेक्शन नहीं मिला। इसके अलावा कहीं पर कनेक्शन नहीं था तो कहीं पैनल बोर्ड नहीं लगा था। सभी खामियों के साथ-साथ एस्टीमेट की रिपोर्ट दो दिन के अंदर नगर निगम को भेज दी जाएगी।
नगर निगम के अधिशासी अभियंता हेडक्वार्टर मनजीत दहिया का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद खामियों को तत्काल दूर कराया जाएगा ताकि जल्द से जल्द बूस्टर चालू हो सके।
रोहतक। अमृत प्रोजेक्ट के तहत बने पांचों बूस्टरों का वीरवार को नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। ऐसा कोई भी बूस्टर नहीं मिला, जो थोड़ी खामी दूर करके चालू किया जा सके। किसी में भी बिजली के कनेक्शन नहीं मिले। किसी में पैनल बोर्ड नहीं था तो किसी में पाइप व केबल नहीं बिछी थी। दावा है जनस्वास्थ्य विभाग दो दिन में बूस्टर चालू करने के लिए होने वाले कामों का एस्टीमेट बनाकर भेज देगा। वहीं, निगम अफसरों ने कहा कि एस्टीमेट मिलते ही कामों को पूरा करवाया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि अमृत-एक के तहत शहर में सीवर लाइन बिछाने और सुचारु पेयजल के लिए जलघर, पंपिंग स्टेशन व बूस्टर बनाने का प्रोजेक्ट जनस्वास्थ्य विभाग ने बनाया था। प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के साथ ही सरकार ने नगर निगम को जिम्मेदारी सौंप दी। जनस्वास्थ्य विभाग की प्लानिंग के तहत नगर निगम ने पालिका कॉलोनी, पटेल नगर, एकता कॉलोनी, माता दरवाजा और सुखपुरा चौक पर बूस्टर बनवाए। करोड़ों रुपये की लागत से बने पांचों बूस्टर चालू नहीं हो सके हैं। उच्चाधिकारियों ने जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए। निगम अधिकारियों ने जनस्वास्थ्य विभाग से बूस्टरों का संयुक्त निरीक्षण करने के लिए कहा मगर पहले वह तैयार नहीं हुआ। यही नहीं, दो माह पहले पांचों बूस्टरों पर बिजली कनेक्शन व जरूरी काम कराने के लिए 28 लाख रुपये भी जनस्वास्थ्य विभाग को दे दिए। विगत दिवस जनस्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण नहीं करने का मामला पंचकूला पहुंचा तो उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही अफसरों ने यू टर्न ले लिया और इंजीनियरों की टीम निरीक्षण के लिए भेजने को तैयार हो गए।
इसके तहत वीरवार को नगर निगम के इंजीनियर संदीप के साथ जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर अमित रोहिल्ला, सुरेश कुमार और देवेंद्र ने पांचों बूस्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शामिल इंजीनियरों के अनुसार ऐसा कोई भी बूस्टर नहीं मिला, जिसे थोड़ी-बहुत खामियां दूर करके चालू किया जा सके। बूस्टरों में बिजली का कनेक्शन नहीं मिला। इसके अलावा कहीं पर कनेक्शन नहीं था तो कहीं पैनल बोर्ड नहीं लगा था। सभी खामियों के साथ-साथ एस्टीमेट की रिपोर्ट दो दिन के अंदर नगर निगम को भेज दी जाएगी।
नगर निगम के अधिशासी अभियंता हेडक्वार्टर मनजीत दहिया का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद खामियों को तत्काल दूर कराया जाएगा ताकि जल्द से जल्द बूस्टर चालू हो सके।
.