ख़बर सुनें
हिसार। शहर के स्मृति वन पार्क में सोमवार को महिलाओं ने काले कपड़े पहनकर योग किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ब्लैक योगा डे घोषित किया। इस अवसर पर हरियाणवी रिवाज समिति की अध्यक्ष व योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने कहा है कि पिछले 8 साल से योग के नाम पर युवा वर्ग को बरगलाया जा रहा है। शुरुआत में युवा वर्ग को प्रलोभन दिया गया कि योग में बहुत बढ़िया करियर है। युवा वर्ग ने यही सोच कर योग को एक कॅरिअर के रूप में अपनाया। इन 8 वर्षों में किसी ने 1 साल का डिप्लोमा तो किसी ने 3 साल की डिग्री की। वहीं लाखों की तादाद में क्यूसीआई पास करके बैठे हैं, अब उनका क्या होगा। ये युवा और कहां जाए। उन्होंने सरकार से अपील की है कि युवा वर्ग की तरफ ध्यान देकर खासकर योगार्थियों को रोजगार दें, ताकि इंटरनेशनल योगा डे खुशी-खुशी मनाते रहें।
हिसार। शहर के स्मृति वन पार्क में सोमवार को महिलाओं ने काले कपड़े पहनकर योग किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ब्लैक योगा डे घोषित किया। इस अवसर पर हरियाणवी रिवाज समिति की अध्यक्ष व योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने कहा है कि पिछले 8 साल से योग के नाम पर युवा वर्ग को बरगलाया जा रहा है। शुरुआत में युवा वर्ग को प्रलोभन दिया गया कि योग में बहुत बढ़िया करियर है। युवा वर्ग ने यही सोच कर योग को एक कॅरिअर के रूप में अपनाया। इन 8 वर्षों में किसी ने 1 साल का डिप्लोमा तो किसी ने 3 साल की डिग्री की। वहीं लाखों की तादाद में क्यूसीआई पास करके बैठे हैं, अब उनका क्या होगा। ये युवा और कहां जाए। उन्होंने सरकार से अपील की है कि युवा वर्ग की तरफ ध्यान देकर खासकर योगार्थियों को रोजगार दें, ताकि इंटरनेशनल योगा डे खुशी-खुशी मनाते रहें।
.