ख़बर सुनें
नांगल चौधरी। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एक कार चालक से 1.910 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। नांगल चौधरी पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियो का चालक विक्रम गांव मेघात बिजा गांजा लेकर पनियाला मोड़ की तरफ से आ रहा है जो मेघोत बिजा जाएगा। इसके बाद पुलिस ने नांगल नूनिया बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर जांच की। स्कार्पियो आते ही उसे रोक कर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विक्रम गांव मेघोत बिंजा बताया। कार की सीट के नीचे सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टा मिला जिसे दो बंडल गांजा बरामद किया गया। गांजे का वजन 1.910 किलोग्राम मिला। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नांगल चौधरी। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एक कार चालक से 1.910 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। नांगल चौधरी पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियो का चालक विक्रम गांव मेघात बिजा गांजा लेकर पनियाला मोड़ की तरफ से आ रहा है जो मेघोत बिजा जाएगा। इसके बाद पुलिस ने नांगल नूनिया बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर जांच की। स्कार्पियो आते ही उसे रोक कर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विक्रम गांव मेघोत बिंजा बताया। कार की सीट के नीचे सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टा मिला जिसे दो बंडल गांजा बरामद किया गया। गांजे का वजन 1.910 किलोग्राम मिला। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
.