इतिहास लिखा जाएगा , तो यह यह काले इतिहास लिखा जाएगा :गहलोत
सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि “जो सेनेरियो बदला है देश के अंदर वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, ये काले अध्याय में लिखा जाएगा। ये जो हरकतें ये लोग कर रहे हैं, इनको भारी पड़ेगी, जनता समझ चुकी है इनकी अप्रोच को।” सीएम ने आगे कहा कि “मेरा मानना है कि जो कांग्रेस के शासन में लगभग 70 साल तक जो देश का स्वर्णिम इतिहास बना। आधुनिक भारत जो दिख रहा है, आज़ादी के वक्त क्या था, आज क्या है सबको मालूम है ,पर ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास लिखा जाएगा तो इसे काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा।
हिंसा को लेकर भी की बात
अपने ट्वीट में सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और सरकार को सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर भी घेरा। सीएम ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी विपक्षी पार्टियां मांग करती हैं कि आपको देश को संबोधित करना चाहिए कि देश में शांति, भाईचारा एवं सद्भाव रहे और मैं किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करूंगा… 13 पार्टियों ने उनसे मांग की है।”
सचिन पायलट बोले- हरियाणा में बहुमत छीना, कांग्रेस पार्टी कोर्ट जाएगी
.