कांग्रेस हेडक्वाटर पर एंट्री बंद करने बिफरे CM गहलोत, बोले- गलत करें तो गिरफ्तार करो, आपको माकूल जवाब दिया जाएगा


जयपुर : नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से चल रही ED की पूछताछ मामले में कांग्रेस ने बुधवार को भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रखा। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम गहलोत भी लगातार मोदी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पर निशाना साधते रहे। दिल्ली में जहां सीएम ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। वहीं एक के बाद ट्वीट कर भी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी को उनके ही हेडक्वार्टर में जाने से रोका जा रहा है। कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल रहा है, ये क्या तरीका है?। सीएम गहलोत ने कहा कि जो किया जा रहा है, उसका पार्टी माकूल जवाब देगी।



इतिहास लिखा जाएगा , तो यह यह काले इतिहास लिखा जाएगा :गहलोत
सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि “जो सेनेरियो बदला है देश के अंदर वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, ये काले अध्याय में लिखा जाएगा। ये जो हरकतें ये लोग कर रहे हैं, इनको भारी पड़ेगी, जनता समझ चुकी है इनकी अप्रोच को।” सीएम ने आगे कहा कि “मेरा मानना है कि जो कांग्रेस के शासन में लगभग 70 साल तक जो देश का स्वर्णिम इतिहास बना। आधुनिक भारत जो दिख रहा है, आज़ादी के वक्त क्या था, आज क्या है सबको मालूम है ,पर ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास लिखा जाएगा तो इसे काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा।

Weather news : प्री- मानसून ने बदला मौसम, पश्चिमी के बाद अब पूर्वी राजस्थान पर मेहरबान होंगे मेघ

हिंसा को लेकर भी की बात
अपने ट्वीट में सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और सरकार को सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर भी घेरा। सीएम ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी विपक्षी पार्टियां मांग करती हैं कि आपको देश को संबोधित करना चाहिए कि देश में शांति, भाईचारा एवं सद्भाव रहे और मैं किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करूंगा… 13 पार्टियों ने उनसे मांग की है।”

सचिन पायलट बोले- हरियाणा में बहुमत छीना, कांग्रेस पार्टी कोर्ट जाएगी

.


What do you think?

IMD विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक: भारत 6 स्थान की छलांग लगाकर 37वें स्थान पर पहुंचा

Lawrence Bishnoi: मूसेवाला मर्डर के राज उगलेगा लॉरेंस बिश्नोई! पंजाब पुलिस के वो सवाल जिनसे गैंगस्टर का होगा सामना