कांग्रेस समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार की फोटो लगाकर बांटी सैलून किट


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। नगर निकाय चुनाव की तारीख 19 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की फोटो लगाकर सामान बांटने का सामने आया है।
दरअसल, इस उम्मीदवार के पोस्टर व फोटो के साथ सामान की किट बांटी गई है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। किट में सैलून का सामान है। हालांकि, उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र ने ऐसी किसी भी तरह की किट बांटने से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब वायरल किया जा रहा है। किट के ऊपर चेयरमैन प्रत्याशी की लगी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने रविवार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
किट बांटने को लेकर खुफिया विभाग भी हुआ अलर्ट
सोशल मीडिया पर सैलून के सामान की किट और उसके ऊपर उम्मीदवार की फोटो वायरल होने के बाद अधिकारी अलर्ट हो गए। इसके अलावा खुफिया विभाग भी अलर्ट हुआ। जहां-जहां किट बांटी गई, उसकी जानकारी जुटाई गई है। बताया जा रहा है कि जवाहर चौक, खेमाखाती रोड, माजरा रोड क्षेत्र में कई सैलून की दुकानों पर किट बांटी गई है।
वोटरों को लुभाने के लिए पार्षद वार्डों में चला रहे शाही खाना
शहर के 27 वार्डों में भी मतदान होना है। पार्षद पद के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में है। पार्षद बनने के लिए उम्मीदवार भी पूरी ताकत लगा रहे है। कई वार्डों में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यालय उद्घाटन के नाम पर वार्डों में उम्मीदवार वोटरों को बुला रहे हैं और शाही दावत खिलाकर प्रलोभन दे रहे हैं। यही नहीं भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
सरकारी प्रॉपर्टी पर बैनर लगाने वाले उम्मीदवारों को जारी होंगे नोटिस
उम्मीदवारों द्वारा सरकारी प्रॉपर्टी पर बैनर लगाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को नगर परिषद टीम ने सर्वे करके सरकारी प्रॉपर्टी पर बैनर लगाने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। नगर परिषद प्रशासन सोमवार को इन उम्मीदवारों को नोटिस जारी करेगा।
मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं सामान बाटूंगा। अब जैसे-जैसे चुनाव उठ रहा है तो मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मेरी तरफ से सामान की कोई किट नहीं बांटी गई है।
– एडवोकेट वीरेंद्र, कांग्रेस समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार
आरओ की तरफ से चेयरमैन उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर किट का मामला वायरल हो रहा था, जिस पर उम्मीदवार वीरेंद्र का फोटो लगा है। नोटिस मिलते ही संबंधित को स्पष्टीकरण देना होगा।
-ऋषिकेश चौधरी, ईओ, नगर परिषद

फतेहाबाद। नगर निकाय चुनाव की तारीख 19 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की फोटो लगाकर सामान बांटने का सामने आया है।

दरअसल, इस उम्मीदवार के पोस्टर व फोटो के साथ सामान की किट बांटी गई है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। किट में सैलून का सामान है। हालांकि, उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र ने ऐसी किसी भी तरह की किट बांटने से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब वायरल किया जा रहा है। किट के ऊपर चेयरमैन प्रत्याशी की लगी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने रविवार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

किट बांटने को लेकर खुफिया विभाग भी हुआ अलर्ट

सोशल मीडिया पर सैलून के सामान की किट और उसके ऊपर उम्मीदवार की फोटो वायरल होने के बाद अधिकारी अलर्ट हो गए। इसके अलावा खुफिया विभाग भी अलर्ट हुआ। जहां-जहां किट बांटी गई, उसकी जानकारी जुटाई गई है। बताया जा रहा है कि जवाहर चौक, खेमाखाती रोड, माजरा रोड क्षेत्र में कई सैलून की दुकानों पर किट बांटी गई है।

वोटरों को लुभाने के लिए पार्षद वार्डों में चला रहे शाही खाना

शहर के 27 वार्डों में भी मतदान होना है। पार्षद पद के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में है। पार्षद बनने के लिए उम्मीदवार भी पूरी ताकत लगा रहे है। कई वार्डों में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यालय उद्घाटन के नाम पर वार्डों में उम्मीदवार वोटरों को बुला रहे हैं और शाही दावत खिलाकर प्रलोभन दे रहे हैं। यही नहीं भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

सरकारी प्रॉपर्टी पर बैनर लगाने वाले उम्मीदवारों को जारी होंगे नोटिस

उम्मीदवारों द्वारा सरकारी प्रॉपर्टी पर बैनर लगाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को नगर परिषद टीम ने सर्वे करके सरकारी प्रॉपर्टी पर बैनर लगाने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। नगर परिषद प्रशासन सोमवार को इन उम्मीदवारों को नोटिस जारी करेगा।

मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं सामान बाटूंगा। अब जैसे-जैसे चुनाव उठ रहा है तो मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मेरी तरफ से सामान की कोई किट नहीं बांटी गई है।

– एडवोकेट वीरेंद्र, कांग्रेस समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार

आरओ की तरफ से चेयरमैन उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर किट का मामला वायरल हो रहा था, जिस पर उम्मीदवार वीरेंद्र का फोटो लगा है। नोटिस मिलते ही संबंधित को स्पष्टीकरण देना होगा।

-ऋषिकेश चौधरी, ईओ, नगर परिषद

.


What do you think?

टोहाना में निर्दलीय प्रत्याशी ने महिला उम्मीदवार के पति पर लगाया छवि खराब करने का आरोप

खेलो इंडिया में हरियाणा के लिए दौलतपुर की बेटी ने जीता कांस्य पदक