रावण को तो श्री राम जी ने युगों पहले मार दिया था परंतु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुून खड़गे के ब्यान से लगता है कि… https://t.co/99JGUdjmYT
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) 1669778924000
गुजरात में खरगे ने पीएम को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि गुजरात में अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर खरगे ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो। आपको काम दिया गया है। वह काम करो।
आपके रावण जैसे सौ मुख हैं: खरगे
उन्होंने कहा था कि वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन… एमपी इलेक्शन… चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं… लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो। भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना। नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना… एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत…हर जगह…कितने हैं भाई…क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं। क्या है?