ख़बर सुनें
पानीपत। नगर पालिका समालखा चुनाव में अमर उजाला टीम ने सभी 17 वार्डों के 34 बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं चौधर की के लिए जंग दिखाई दी तो कहीं प्रत्याशी मतदाताओं से हाथ पैर जोड़कर वोट मांगते नजर आए। कुछ बूथों पर प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन की आपस में नोकझोंक देखने को मिली। कुछ बूथ खाली दिखाई दिए तो कुछ पर मतदाताओं की भीड़ रही।
खास बात यह रही कि जो बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में थे, वहां प्रशासन की वजह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बूथ -18 अतिसंवेदनशील था, वहां शांतिपूर्ण मतदान होता दिखा। वार्ड संख्या पांच में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बने बूथों पर लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। वार्ड संख्या एक अनाज मंडी में बने बूथों पर मतदाताओं का रुझान काफी कम देखने को मिला। हालांकि यहां बूथ स्टॉलों पर पर्चियां बनाने वाले ज्यादा दिखाई दिए लेकिन वोटों की पर्चियां लेने वाले कम। प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और मदद के लिए वोटर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे।
जब पर खाली स्टॉल पर पहुंच गए सांड़, मची अफरातफरी
अनाज मंडी के खाली स्टॉल पर पर्चियां लेने मतदाता नहीं पहुंचे। स्टॉल खाली पड़ा था। इतने में वहां सांड़ पहुंच गए। इससे आसपास अफरातफरी की स्थिति बन गई। लंबी मशक्कत के बार सांड़ों को वहां से हटाया गया।
पुलिस ने हथियार से लैस युवक को पकड़ा
वैश्य स्कूल के सामने पुलिस ने एक हथियार बंद युवक को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि युवक के पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी। इस पर पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
पोलिंग बूथ पर जाकर हाथ-पैर जोड़ता दिखा प्रत्याशी
वार्ड संख्या आठ में वाल्मीकि बस्ती में भाजपा प्रत्याशी सुमित लाहौट का लोगों से वोट मांगने का अंदाज सबसे अनूठा दिखाई दिया। उन्होंने पोलिंग बूथ में जाने वाले हर महिला पुरुष के सामने हाथ जोड़े। पैर भी छुए और मतदान की अपील की।
वार्ड-तीन और 10 में प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासन में नोकझोंक
दूसरी ओर भापरा रोड पर वार्ड नंबर तीन और जीटी रोड पर वार्ड नंबर 10 में कई बार प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासन की आपस में नोकझोंक देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस ने दखल देते हुए उसे शांत करवाया। भापरा रोड पर चुनाव सामग्री बूथ पर लाने को लेकर प्रत्याशी भिड़ गए तो जीटी रोड वाले बूथ पर गलत वाहन पार्किंग को लेकर पुलिस और प्रत्याशियों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस के हरकत में आते ही विवाद करने वालों के पैर जमीन से उखड़ गए और वे दौड़ते नजर आए।
उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम और एसपी करते रहे दौरा
चुनाव की रिपोर्ट और हर गतिविधि की जानकारी लेने के लिए पूरा जिला प्रशासनिक अमला बूथों का निरीक्षण करता नजर आया। उपायुक्त सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम अश्वनी मलिक, एसपी शशांक सावन एक साथ सभी बूथों पर घूमे और अधिकारियों से हर गतिविधि की जानकारी ली। इन अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की अपील की। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर भी हर 15 मिनट में बूथों का निरीक्षण करते नजर आए।
पानीपत। नगर पालिका समालखा चुनाव में अमर उजाला टीम ने सभी 17 वार्डों के 34 बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं चौधर की के लिए जंग दिखाई दी तो कहीं प्रत्याशी मतदाताओं से हाथ पैर जोड़कर वोट मांगते नजर आए। कुछ बूथों पर प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन की आपस में नोकझोंक देखने को मिली। कुछ बूथ खाली दिखाई दिए तो कुछ पर मतदाताओं की भीड़ रही।
खास बात यह रही कि जो बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में थे, वहां प्रशासन की वजह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बूथ -18 अतिसंवेदनशील था, वहां शांतिपूर्ण मतदान होता दिखा। वार्ड संख्या पांच में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बने बूथों पर लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। वार्ड संख्या एक अनाज मंडी में बने बूथों पर मतदाताओं का रुझान काफी कम देखने को मिला। हालांकि यहां बूथ स्टॉलों पर पर्चियां बनाने वाले ज्यादा दिखाई दिए लेकिन वोटों की पर्चियां लेने वाले कम। प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और मदद के लिए वोटर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे।
जब पर खाली स्टॉल पर पहुंच गए सांड़, मची अफरातफरी
अनाज मंडी के खाली स्टॉल पर पर्चियां लेने मतदाता नहीं पहुंचे। स्टॉल खाली पड़ा था। इतने में वहां सांड़ पहुंच गए। इससे आसपास अफरातफरी की स्थिति बन गई। लंबी मशक्कत के बार सांड़ों को वहां से हटाया गया।
पुलिस ने हथियार से लैस युवक को पकड़ा
वैश्य स्कूल के सामने पुलिस ने एक हथियार बंद युवक को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि युवक के पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी। इस पर पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
पोलिंग बूथ पर जाकर हाथ-पैर जोड़ता दिखा प्रत्याशी
वार्ड संख्या आठ में वाल्मीकि बस्ती में भाजपा प्रत्याशी सुमित लाहौट का लोगों से वोट मांगने का अंदाज सबसे अनूठा दिखाई दिया। उन्होंने पोलिंग बूथ में जाने वाले हर महिला पुरुष के सामने हाथ जोड़े। पैर भी छुए और मतदान की अपील की।
वार्ड-तीन और 10 में प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासन में नोकझोंक
दूसरी ओर भापरा रोड पर वार्ड नंबर तीन और जीटी रोड पर वार्ड नंबर 10 में कई बार प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासन की आपस में नोकझोंक देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस ने दखल देते हुए उसे शांत करवाया। भापरा रोड पर चुनाव सामग्री बूथ पर लाने को लेकर प्रत्याशी भिड़ गए तो जीटी रोड वाले बूथ पर गलत वाहन पार्किंग को लेकर पुलिस और प्रत्याशियों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस के हरकत में आते ही विवाद करने वालों के पैर जमीन से उखड़ गए और वे दौड़ते नजर आए।
उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम और एसपी करते रहे दौरा
चुनाव की रिपोर्ट और हर गतिविधि की जानकारी लेने के लिए पूरा जिला प्रशासनिक अमला बूथों का निरीक्षण करता नजर आया। उपायुक्त सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम अश्वनी मलिक, एसपी शशांक सावन एक साथ सभी बूथों पर घूमे और अधिकारियों से हर गतिविधि की जानकारी ली। इन अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की अपील की। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर भी हर 15 मिनट में बूथों का निरीक्षण करते नजर आए।
.