कहासुनी के बाद स्कूल में सहपाठी पर ब्लेड से हमला किया


जींद, 31 मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के उझाना गांव में स्थित राजकीय स्कूल में कहासुनी के बाद नौंवी कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी की कमर में पैंसिल छीलने वाला ब्लेड घोंप दिया, जिसके बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि जिले के गढी थाना पुलिस ने पीडित छात्र की मां की शिकायत पर हमला करने वाले छात्र के खिलाफ जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्हेांने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र की पहचान 16 साल के आकाश के रूप में की गयी है।

.


What do you think?

आईपीएल 2022 टीम इंडिया को ये युवा खिलाड़ी, भविष्य का भविष्य भी आने वाला है

ऑब्जर्वर्वो नेचुनानी ‘टीम ऑफ द सीजन’, रियल मैड्रिड, लिवरपूल के पसंदीदा क्षेत्र में शामिल