कलानौर स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस का हुआ ठहराव


कलानौर रेलवे स्टेशन से गोरखधाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद डॉ. अरविंद शर्मा । व

कलानौर रेलवे स्टेशन से गोरखधाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद डॉ. अरविंद शर्मा । व

ख़बर सुनें

कलानौर स्टेशन पर शुक्रवार शाम 6:38 बजे पहली बार गोरखधाम एक्सप्रेस रुकी। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए तीन सवारियों ने टिकट लिया। पहला टिकट शिवराज नामक यात्री ने दिल्ली के लिए खरीदा। वहीं, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने लोको पायलट का ट्रेन के रुकने पर मुंह मीठा कराया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद ने कहा गोरखधाम एक्सप्रेस के कलानौर में ठहराव के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। कलानौर एवं आसपास के लोगों के लिए सुबह हिसार-सिरसा तथा शाम को कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गोरखपुर जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं थी। अब इस ट्रेन के यहां ठहराव से लोगों को काफी राहत मिलेगी और आवागमन काफी सुगम होगा। सांसद ने कहा कोरोना काल में बंद हुई कालका एक्सप्रेस को जल्द चलवाने की तैयारी है। कुछ अड़चनें आड़े आ रही हैं, उनको दूर किया जा रहा है। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही मौजूद लोगों की भीड़ ने लोको पायलट व गार्ड का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाई खिलाई। कलानौर, गुढान, सैंपल, आंवल, निगाना, ककराना, मसूदपुर के सैकड़ों लोग ढोल की थाप पर खूब नाचे।
जानकारी के लिए लंबे समय से गोरखधाम एक्सप्रेस के ठहराव का कलानौर के लोग इंतजार कर रहे थे। स्टेशन मास्टर मनीष तोमर ने बताया की इस गाड़ी में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 15 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। छह माह तक सवारियों की गिनती होगी, जिसके बाद निरंतर ठहराव होगा। इस दौरान रमेश चेची, सतीश बसाना, नरेंद्र प्रजापत, संजय पुनियानी, लक्ष्मी नारायण, सत्यवान भाठी आदि मौजूद रहे।

कलानौर स्टेशन पर शुक्रवार शाम 6:38 बजे पहली बार गोरखधाम एक्सप्रेस रुकी। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए तीन सवारियों ने टिकट लिया। पहला टिकट शिवराज नामक यात्री ने दिल्ली के लिए खरीदा। वहीं, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने लोको पायलट का ट्रेन के रुकने पर मुंह मीठा कराया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सांसद ने कहा गोरखधाम एक्सप्रेस के कलानौर में ठहराव के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। कलानौर एवं आसपास के लोगों के लिए सुबह हिसार-सिरसा तथा शाम को कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गोरखपुर जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं थी। अब इस ट्रेन के यहां ठहराव से लोगों को काफी राहत मिलेगी और आवागमन काफी सुगम होगा। सांसद ने कहा कोरोना काल में बंद हुई कालका एक्सप्रेस को जल्द चलवाने की तैयारी है। कुछ अड़चनें आड़े आ रही हैं, उनको दूर किया जा रहा है। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही मौजूद लोगों की भीड़ ने लोको पायलट व गार्ड का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाई खिलाई। कलानौर, गुढान, सैंपल, आंवल, निगाना, ककराना, मसूदपुर के सैकड़ों लोग ढोल की थाप पर खूब नाचे।

जानकारी के लिए लंबे समय से गोरखधाम एक्सप्रेस के ठहराव का कलानौर के लोग इंतजार कर रहे थे। स्टेशन मास्टर मनीष तोमर ने बताया की इस गाड़ी में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 15 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। छह माह तक सवारियों की गिनती होगी, जिसके बाद निरंतर ठहराव होगा। इस दौरान रमेश चेची, सतीश बसाना, नरेंद्र प्रजापत, संजय पुनियानी, लक्ष्मी नारायण, सत्यवान भाठी आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

उपेन यादव बोले- नेताओं-पेपर माफियाओं के गठजोड़ से जान को खतरा, बताई ये वजह

“चुपके- चुपके रात दिन ,आंसू बहाना याद है” गुलाम अली की गजल का राजस्थान पुलिस से क्या कनेक्शन? वजह खुश कर देने वाली…