कलानौर में डंपर की टक्कर में दुकानदार व ग्राहक की मौत


ख़बर सुनें

रोहतक/कलानौर। जिले में शनिवार की रात खेरड़ी मोड़ के निकट जसिया बाईपास पर अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन घायल हो गए। मरने वालों में बाइक सवार सैंपल गांव निवासी संदीप, कलिंगा निवासी बुजुर्ग सरपट व गिरावड़ निवासी सौरभ शामिल है। इस संबंध में सदर व कलानौर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।
ग्राहक के साथ लोहे का सामान लेने गया था संदीप
कलानौर खंड के गांव सैंपल निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई 42 वर्षीय संदीप ने गांव में वेल्डिंग की दुकान कर रखी है। रात 10 बजे संदीप के पास कलिंगा गांव निवासी 60 वर्षीय सरपट काम के सिलसिले में आया। इसके बाद दोनों लोहे का सामान लेने के लिए चले गए। जब वे खेरड़ी गांव के नजदीक हाईवे पर चले तो दादरी की तरफ से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों की मौके पर मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर कलानौर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। बिजेंद्र ने बताया कि संदीप सबसे बड़ा था और उसकी एक छोटी बहन है।
शादी में जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
टिटौली गांव के युवक रविंद्र ने बताया कि वह आईटीआई का छात्र है। साथ में उसका दोस्त गिरावड़ निवासी साहिल पढ़ता है। शनिवार को उसके दोस्त जसिया गांव निवासी अंकित की बहन की शादी थी। दोपहर बाद करीब तीन बजे वह अपने दोस्त साहिल, साहिल के दोस्त गिरावड़ निवासी सौरभ व आनंद के साथ कार में सवार होकर जसिया जा रहा था। कार आनंद चला रहा था। आरोप है कि आनंद कार तेज गति से चला रहा था। जसिया बाईपास पर कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ों से जा टकराई। टक्कर में चारों दोस्त घायल हो गए। उनको पीजीआई लाया गया, जहां सौरभ की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक आनंद के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।

रोहतक/कलानौर। जिले में शनिवार की रात खेरड़ी मोड़ के निकट जसिया बाईपास पर अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन घायल हो गए। मरने वालों में बाइक सवार सैंपल गांव निवासी संदीप, कलिंगा निवासी बुजुर्ग सरपट व गिरावड़ निवासी सौरभ शामिल है। इस संबंध में सदर व कलानौर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।

ग्राहक के साथ लोहे का सामान लेने गया था संदीप

कलानौर खंड के गांव सैंपल निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई 42 वर्षीय संदीप ने गांव में वेल्डिंग की दुकान कर रखी है। रात 10 बजे संदीप के पास कलिंगा गांव निवासी 60 वर्षीय सरपट काम के सिलसिले में आया। इसके बाद दोनों लोहे का सामान लेने के लिए चले गए। जब वे खेरड़ी गांव के नजदीक हाईवे पर चले तो दादरी की तरफ से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों की मौके पर मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर कलानौर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। बिजेंद्र ने बताया कि संदीप सबसे बड़ा था और उसकी एक छोटी बहन है।

शादी में जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

टिटौली गांव के युवक रविंद्र ने बताया कि वह आईटीआई का छात्र है। साथ में उसका दोस्त गिरावड़ निवासी साहिल पढ़ता है। शनिवार को उसके दोस्त जसिया गांव निवासी अंकित की बहन की शादी थी। दोपहर बाद करीब तीन बजे वह अपने दोस्त साहिल, साहिल के दोस्त गिरावड़ निवासी सौरभ व आनंद के साथ कार में सवार होकर जसिया जा रहा था। कार आनंद चला रहा था। आरोप है कि आनंद कार तेज गति से चला रहा था। जसिया बाईपास पर कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ों से जा टकराई। टक्कर में चारों दोस्त घायल हो गए। उनको पीजीआई लाया गया, जहां सौरभ की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक आनंद के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।

.


What do you think?

लोटस स्कूल के दो चौकीदारों को बंधक बना मारपीट, स्कूल संपत्ति को किया बर्बाद

दुकानदार से 10 लाख फिरौती मांगी, केस दर्ज