
ख़बर सुनें
पानीपत। द पानीपत कोऑपरेटिव एलएंडसी सोसायटी लिमिटेड फेडरेशन पानीपत का चुनाव मॉडल टाउन स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से कर्ण सिंह पसीना का जिला चेयरमैन चुना गया। सोमप्रकाश शर्मा को वाइस चैयरमेन चुना गया।
चुनाव की प्रक्रिया जिला रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी (डीआरसीएस) रोहित गुप्ता एवं सहायक रजिस्ट्रार नरेंद्र कौशिक की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि जिले को आठ जोन में बांटकर आठ डायरेक्टर चुने गए। जिनमें से एक जिला चेयरमैन और एक वाइस चेयरमैन चुना गया। आठ डायरेक्टर में से दो महिला, एक एससी और पांच सामान्य श्रेणी से हैं। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए सेक्टर-24 स्थित कर्ण सिंह पसीना के निवास तक आए। सांसद संजय भाटिया के कार्यालय पर महेश कुमार ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सोमप्रकाश, जसविंद्र, लहणा सिंह, दयावंती, सुरेश, राजेंद्र जागलान, राजकुमार छौक्कर, जयपाल, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र जलमाना, मुकेश, पितांबर रावल, राजू हल्दाना आदि मौजूद रहे।
पानीपत। द पानीपत कोऑपरेटिव एलएंडसी सोसायटी लिमिटेड फेडरेशन पानीपत का चुनाव मॉडल टाउन स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से कर्ण सिंह पसीना का जिला चेयरमैन चुना गया। सोमप्रकाश शर्मा को वाइस चैयरमेन चुना गया।
चुनाव की प्रक्रिया जिला रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी (डीआरसीएस) रोहित गुप्ता एवं सहायक रजिस्ट्रार नरेंद्र कौशिक की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि जिले को आठ जोन में बांटकर आठ डायरेक्टर चुने गए। जिनमें से एक जिला चेयरमैन और एक वाइस चेयरमैन चुना गया। आठ डायरेक्टर में से दो महिला, एक एससी और पांच सामान्य श्रेणी से हैं। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए सेक्टर-24 स्थित कर्ण सिंह पसीना के निवास तक आए। सांसद संजय भाटिया के कार्यालय पर महेश कुमार ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सोमप्रकाश, जसविंद्र, लहणा सिंह, दयावंती, सुरेश, राजेंद्र जागलान, राजकुमार छौक्कर, जयपाल, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र जलमाना, मुकेश, पितांबर रावल, राजू हल्दाना आदि मौजूद रहे।
.