in

करिश्मा की शादी में करीना कपूर ने ओढ़ा था इतना बड़ा घूंघट, सामने आए वीडियो को देख पूछे लोग- आखिर दुल्हन कौन है Latest Entertainment News

करिश्मा की शादी में करीना कपूर ने ओढ़ा था इतना बड़ा घूंघट, सामने आए वीडियो को देख पूछे लोग- आखिर दुल्हन कौन है Latest Entertainment News

[ad_1]

Kareena Kapoor karishma kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
करीना कपूर और करिश्मा कपूर।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2003 में मुंबई में शादी की। ये शादी बड़ी सादगी से उनके पैतृक घर कृष्णा राज बंगले पर संपन्न हुई थी। घर पर हुई इश शादी में हाई-प्रोफाइल गेस्ट और बॉलीवुड के सितारे भी शरीक हुए थे। करिश्मा ने उद्योगपति संजय कपूर शादी की थी, जो ज्यादा नहीं चल सकी और दोनों का साल 2016 में तलाक हो गया। अब दोनों मिलकर बेटी समायरा कपूर और बेटे कियान राज कपूर की को पेरेंटिंग कर रहे हैं। दोनों की शादी भले ही नहीं टिकी लेकिन इनकी शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हाल में ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कपूर के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है। 

वायरल हो रहा वीडियो

सामने आए इस वीडियो पर आप नजर डालें तो इसकी शुरुआत में संजय कपूर और करिश्मा कपूर एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूजे से बातें कर रहे हैं और इनके ठीक पीछे करीना कपूर बैठी हैं। करीना कपूर पिंक और ग्रीन लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर घूंघट ले रखा है और वो बार-बार इस घूंघट को सेट करती दिख रही हैं। करीना का पल्ला करिश्मा से भी बड़ा है। लाल जोड़े में दिख रहीं करिश्मा कपूर और करिना को देखने के बाद लोगों का कहना है कि आखिर दुल्हन कौन है। ये सवाल लाजमी है क्योंकि करीना कपूर भी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। लोगों की प्रतिक्रिया काफी मजेदार हैं।

यहां देखे वीडियो

लोगों का रिएक्शन

इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘करीना बिल्कुल टिपिकल यूपी शादियों में होने वाली बहू लग रही हैं’, जबकि दूसरे ने कहा, ‘करीना हर लड़की की तरह हैं, जिन्हें ऐसे समारोहों में सिर ढकने के लिए आंटियों द्वारा लगातार परेशान किया जाता है।’ एक अन्य ने लिखा है, ‘क्या मैं अकेला हूं जो करीना को देखकर हंस रहा हूं।’ वहीं एक ने लिखा, ‘करीना का घूंघट को करिश्मा से भी बड़ा है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘आखिर दोनों में शादी किसकी हो ही है।’ वीडियो में करीना और करिश्मा के माता-पिता रणधीर कपूर और बबीता कपूर खुशी-खुशी शादी के जश्न में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। ऋषि कपूर, राजीव कपूर, ऋतु नंदा और रीमा जैन सहित कपूर परिवार के अन्य सदस्य भी क्लिप में नवविवाहित करिश्मा और संजय के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

इन दिनों क्या कर रही हैं करिश्मा और करीना

वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा अब सोनी टीवी पर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को जज करती नजर आ रही हैं। शो में उनके सह-जज मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर हैं। शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान होस्ट कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस आखिरी बार वेब सीरीज ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थीं। वहीं करीना कपूर जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थी। इससे पहले एकट्रेस को क्रू में देखा गया था

Latest Bollywood News



[ad_2]
करिश्मा की शादी में करीना कपूर ने ओढ़ा था इतना बड़ा घूंघट, सामने आए वीडियो को देख पूछे लोग- आखिर दुल्हन कौन है

ओलंपिक में मेडल के साथ सामने आई नीरज और अरशद की तस्वीर, 40 साल बाद पाकिस्तान ने देखा ये दिन Today Sports News

ओलंपिक में मेडल के साथ सामने आई नीरज और अरशद की तस्वीर, 40 साल बाद पाकिस्तान ने देखा ये दिन Today Sports News

Plane with 62 people aboard crashes in fiery wreck in Brazil’s Sao Paulo state Today World News