in

करनाल में चेयरमैन की बेइज्जती से गरमाई राजनीति: कांग्रेस नेता सतीश राणा का बीजेपी पर तीखा हमला, विधायक को बताया नालायक – Gharaunda News Latest Haryana News

[ad_1]

घरौंडा में पत्रकाराें से बातचीत करते कांग्रेस नेता सतीश राणा।

हरियाणा के करनाल जिला के घरौंडा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नगरपालिका (नपा) चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता के अपमान पर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस नेता सतीश राणा ने मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने स्थानीय व

.

चेयरमैन के अपमान पर कांग्रेस का आक्रोश

सतीश राणा ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता दिवस के सरकारी समारोह में चेयरमैन को न केवल मंच पर कुर्सी नहीं दी गई, बल्कि उन्हें उचित स्थान भी नहीं मिला। एक अधिकारी द्वारा चेयरमैन की सार्वजनिक बेइज्जती की गई। जिसे लेकर राणा ने विधायक पर निशाना साधा। राणा ने कहा कि जब बीजेपी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को सम्मान नहीं मिल रहा है, तो आम जनता को कैसे सम्मान मिलेगा? उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से यह साफ हो गया है कि घरौंडा के विधायक ने कैसे कर्म किए हैं।

विधायक पर राणा का प्रहार

राणा ने घरौंडा के विधायक पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक को अपने अलावा कोई नजर नहीं आता। कोई कार्यकर्ता आगे बढ़ता है, तो उसे चुभन होती है, कोई जनप्रतिनिधि आगे बढ़ता है, तो उससे दिक्कत होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा द्वेष की राजनीति की जा रही है, जो अधिक दिनों तक नहीं चलेगी। राणा ने कहा कि विधायक न केवल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हैं, बल्कि अपने ही दल के जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन नहीं करते।

कांग्रेस की हमदर्दी

सतीश राणा ने चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता के प्रति अपनी हमदर्दी व्यक्त की और उन्हें नगरपालिका से त्यागपत्र देने की सलाह दी। उन्होंने कहा जहां मान-सम्मान और इज्जत न मिले, वहां रहने का कोई फायदा नहीं। राणा ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर चेयरमैन को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा और उन्हें इज्जत के साथ कुर्सी पर बैठाया जाएगा। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपने हितों की पूर्ति में लगी है और आम जनता से कोई लेना-देना नहीं रखती।

[ad_2]

Source link

50MP फ्रंट और 32MP बैक कैमरा के साथ आ रहा OPPO का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले Leak हुई कीमत Today Tech News

भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना, की इस्तीफे की मांग – India TV Hindi Politics & News