in

करनाल: फिलिस्तीन में नरसंहार रोकने की मांग Latest Haryana News

करनाल: फिलिस्तीन में नरसंहार रोकने की मांग Latest Haryana News

[ad_1]


वामपंथी पार्टियों एवं न्याय पसंद जन संगठनों के कार्यकर्ताओं की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंहमार धर्मपाल सिंह सेक्टर 12 फुव्वारा पार्क में जनसभा की पार्क से प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय के सामने समापन किया माकपा जिला सचिव जगपाल राणा सचिव मंडल के नेता जगमाल सिंह अशोक कुमार भाकपा जिला सचिव जिले सिंह , फिलिस्तीन में नरसंहार रोकने और इजराइल एवं अमेरिका की तानाशाही पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से फिलिस्तीन की मदद करने और इजराइल को चेतावनी देने की मांग की। महिला समिति की नेता जरासो अखिल भारतीय किसान सभा अशोक कुमार के रिटायर कर्मचारी संघ जिला सचिव ओमप्रकाश सिंहमार ऊधम सिंह राठी ने सम्बोधित करते हुए , ने कहा कि साम्राज्यवादी देश अमेरिका के इसारे पर इजरायल द्वारा फिलिस्तीन की निर्दोष जनता, स्वास्थ्य व शिक्षा केन्द्रों पर निर्दोष लोगों के घरों पर बमबारी की जा रही है जिसके चलते अभी तक 55 से 60 हजार बच्चों, महिलाओं एवं गरीब निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अमेरिका की पिच्छ लग्गु बनी हुई है। हमारे देश की सरकार ने युद्ध रुकवाने में अहम रोल अदा करना चाहिए और फिलिस्तीन का साथ देना चाहिए, वही इसराइल को कठोर शब्दों में युद्ध रोकने के लिए दबाव बनाना चाहिए , लेकिन केंद्र सरकार मुक दर्शक बनकर ,तमाशा देख रही है। जिसे भारत की जनता भली-भांति समझ रही है ।

[ad_2]
करनाल: फिलिस्तीन में नरसंहार रोकने की मांग

G-7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा पहुंचे PM मोदी:  खालिस्तान समर्थकों ने आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाईं, नारे लगाए; समर्थन में सड़कों पर उतरे भारतीय समर्थक – Amritsar News Today World News

G-7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा पहुंचे PM मोदी: खालिस्तान समर्थकों ने आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाईं, नारे लगाए; समर्थन में सड़कों पर उतरे भारतीय समर्थक – Amritsar News Today World News

Stock markets trade lower in early deals amid ongoing Israel-Iran conflict Business News & Hub

Stock markets trade lower in early deals amid ongoing Israel-Iran conflict Business News & Hub