[ad_1]
नई दिल्ली. ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में 8 साल तक अक्षरा का लीड रोल निभा एक्ट्रेस हिना खान ने दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है. इन दिनों हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज साझा कर इस जानलेवा बीमारी संग अपनी जंग की झलक साझा की जिसके बाद टीवी और फिल्म जगत के कई सितारों ने सामने आकर एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया. अब इस लिस्ट में हिना खान के ऑनस्क्रीन पति करण मेहरा का नाम भी जुड़ गया है. करण मेहरा ने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खगन के पति नैतिक का रोल निभाया था.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में करण मेहरा ने कैंसर के खिलाफ एक्ट्रेस की लड़ाई पर बात करते हुए उन्हें बेहद बहादुर बताया है. करण कहते हैं, ‘मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. वह बहुत साहस के साथ कैंसर से लड़ रही हैं जो हम सबने देखा है. भगवान उनकी शक्ति दे’.
शिवांगी जोशी ने बढ़ाया हौसला
करण मेहरा से पहले हिना खान की ऑनस्क्रीन बेटी शिवांगी जोशी ने भी बीमारी से लड़ने में उनका साथ दिया था. एक्ट्रेस ने हिना खान का हौसला अफजाई करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने हिना खान को ‘फाइटर’ करार देते हुए कहा कि वह आज भी एक्ट्रेस के साथ टच में हैं और वह जल्द ही हिना खान से मिलने के बारे में विचार कर रही हैं.
गौरतलब हो, इस साल जून में हिना खान ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर फैंस को बताया था कि वह स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं. कीमोथेरेपी करा रहीं हिना खान को अपना सिर भी मुंडवाना पड़ा, लेकिन वह बहुत साहस के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं.
[ad_2]
करण मेहरा को सता रही ऑनस्क्रीन पत्नी की चिंता, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को..