in

कमला हैरिस पर भड़के ट्रंप, बोले ‘बेहद नाराज हूं’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Donald Trump- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से ‘‘बेहद नाराज’’ हैं और चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अपनी प्रतिद्वंद्वी पर व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है। उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है। मेरा मानना है कि वह बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी। व्यक्तिगत हमले अच्छे होते हैं या बुरे इस बारे में मेरा कहना है कि वह भी मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमले करती हैं।’’ 

ट्रंप ने इस बात पर जताई नाराजगी

दरअसल, ट्रंप की पार्टी के सदस्यों ने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का अनुरोध किया है और ट्रंप उन्हीं से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने कहा, ‘‘ जहां तक हैरिस पर व्यक्तिगत हमलों की बात है तो उन्होंने देश के साथ जो किया है मैं उससे बहुत नाराज हूं। मैं उनसे इस बात पर नाराज हूं कि उन्होंने मेरे और अन्य के खिलाफ न्याय प्रणाली को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। मैं बेहद नाराज हूं और मुझे लगता है कि मैं व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं।’’

ट्रंप ने किसे कहा असफल उम्मीदवार?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने (हैरिस ने) मुझे अजीब कहा। उन्होंने जेडी (वैंस, ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार) और मुझे अजीब कहा। वह (वैंस) अजीब नहीं हैं। वह येल में एक बेहतरीन छात्र थे, वह ओहायो स्टेट गए उन्होंने कक्षा में सर्वाधिक अंकों से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। दूसरी तरफ ऐसा व्यक्ति है जो असफल उम्मीदवार है, जिसका करियर बहुत खराब रहा है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

वोलोदिमीर जेलेंस्की का दावा, यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के सुदजा शहर पर पूरी तरह से किया कब्जा

अफ्रीका के बाहर यूरोप तक फैला Mpox, स्वीडन में मिला पहला केस

Latest World News



[ad_2]
कमला हैरिस पर भड़के ट्रंप, बोले ‘बेहद नाराज हूं’ – India TV Hindi

Elon Musk’s AI chatbot Grok generates deepfakes of PM Modi and other illegal images Today World News

BCCI declines offer to take over hosting of women’s T20 World Cup from crisis-hit Bangladesh Today Sports News