[ad_1]

इन तस्वीरों में दोनों हाथों में हाथ डालकर ग्रैंड एंट्री ली. इस दौरान युविका के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल थी. जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है.

बेबी शॉवर में इस स्टार कपल ने एक बड़ा सा केक भी कट किया. इस फंक्शन की पूरी डेकोरेशन पिंक और व्हाइट थीम पर की गई थी.

वहीं प्रिंस और युविका ने अपनी ड्रेस भी थीम के हिसाब से ही कैरी की थी. मॉम टू बी युविका ने अपने बेबी शॉवर फंक्शन में व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है. वहीं प्रिंस भी व्हाइट शर्ट में नजर आए.

युविका के बेबी शॉवर से सामने आई इन तस्वीरों में प्रिंस अपनी पत्नी और होने वाले बेबी पर जमक प्यार लुटाते नजर आए. पहले उन्होंने एक्ट्रेस के माथे को चूमा.

फिर अगली तस्वीर में प्रिंस नरूला युविका के बेबी बंप पर भी किस करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस भी दोनों की इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहा है.

बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी. फिर दोनों ने 12 अक्टूबर साल 2018 में धूमधाम से शादी की थी.
Published at : 09 Aug 2024 07:28 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
[ad_2]
कभी बेबी बंप पर किया किस…तो कभी युविका के माथे को चूमा, प्रिंस ने शेयर की बेबी शॉवर की अनदेखी तस्वीरें