[ad_1]
अनुष्का शर्मा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने कम समय में अपने लिए एक मुकाम बनाया है। वह हमेशा नई और बेहतर चीजें करने की कोशिश करती हैं। वह अपनी अदाकारी के जरिये अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और मनोरंजक पेश करने की जुगत में लगी रहती हैं।
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उन एक्टर्स में से हैं, जो किसी भी दबाव से परेशान नहीं होतीं। अनुष्का कहती हैं कि यह इसलिए ऐसा है, क्योंकि वह सिर्फ उन कामों को लेती हैं, जो काम वह कर सकती हैं।
अनुष्का कहती हैं, ‘एक कलाकार और एक निर्माता के रूप में मैंने हमेशा नई चीजें करने की कोशिश की। मैंने कभी किसी दबाव में रहकर काम नहीं किया। मैंने हर उस अवसर को, जिस वजह से मुझे कुछ अच्छा और नया सीखने को मिला, उसका स्वागत किया है।’
वह उन लोगों की भी शुक्रगुजार हैं, जिनके साथ उन्हें काम करने का मौका मिला। वह आगे कहती हैं, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इस तरह के अवसर मिले। कुछ अच्छे और प्रतिभाशाली लोगों के साथ मुझे काम करने का मौका मिला।’
अनुष्का की फिल्म ‘परी’ को इस महीने रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। उन्हें इस बात की भी खुशी है कि उन्हें इस तरह की बेहतर स्क्रिप्ट मिली।
31 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ कर दंग रह गई थी। मुझे पता था कि मैं इस फिल्म का निर्माण करूंगी। इस फिल्म ने मुझे एक चुनौती दी, जो इससे पहले मुझे कभी नहीं मिली। एक एक्टर होने के नाते मैं नया काम, नया जॉनर एक्सप्लोर करना चाहती हूं। इस फिल्म ने मुझे वह काम करने का मौका दिया। इस तरह का काम न ही पहले हुआ था, न लोगों ने देखा था। इसलिए इस फिल्म को करना मेरे लिए जरूरी था। मुझे कुछ ऐसा करना था, जो लोगों ने पहले नहीं देखा है। साथ ही दर्शकों का मनोरंजन करना था। इस फिल्म के साथ मैंने वे सभी चीजें कीं।’
अनुष्का शर्मा के अनुसार, दर्शकों को इस तरह की फिल्म, इस तरह के जॉनर से रू-ब-रू कराना काफी संतुष्टि का काम था।
उनके शब्दों में, ‘इस फिल्म की सफलता से मैं बहुत खुश हुई। इस तरह की शानदार हॉरर फिल्म की सफलता मायने रखती है। आलोचकों और दर्शकों ने मुझे इस फिल्म के लिए जो प्यार दिया, उसकी शुक्रगुजार हूं और इस अपनेपन के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। लोगों का यही प्यार मुझे हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरितकरता है। हमेशा बेहतर और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैं उत्साहित रहती हूं। दर्शकों का हमेशा अपने काम के जरिए मनोरंजन करने के लिए मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और आशा है कि आगे भी मुझे इतना प्यार मिलता रहेगा।’
[ad_2]
कभी दबाव में काम नहीं करतीः अनुष्का शर्मा