
: खुली जीप में गोल्ड मेडल विजेता स्नेहा करसिंधु का स्वागत करते ग्रामीण। संवाद।
– फोटो : Jind
ख़बर सुनें
उचाना। पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया अंडर-18 कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद गांव पहुंची करसिंधु निवासी स्नेहा का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पुरानी मंडी से खुली जीप में खिलाड़ी स्नेेहा को जुलूस के साथ करसिंधु गांव लेकर गए। यहां स्नेहा सबसे पहले उस मैदान पर पहुंची, जहां वह अभ्यास करती है। पूरे गांव की गलियों से जुलूस गुजरा।
स्नेहा ने कहा कि कोच दलबीर की देखरेख में खेल की बारीकियों को पहचाना और अपने खेल को निखारा। गांव के लोगों ने जो सम्मान दिया है, उससे खेलों में हिस्सा लेने वाले दूसरे खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ेगा। कबड्डी ग्रामीण अंचल का खेल है। अभिभावक अब बेटियों को भी खेलों के लिए प्रेरित करते हैं,जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। बेटियां खेलों में निरंतर आगे बढ़ रही है। कबड्डी के खेल को पूरे देश में आज अलग पहचान मिल चुकी है। इस मौके लीला करसिंधु, मा. राजा, बिजेंद्र शर्मा, बिट्टू खटकड़, विक्की, बीपी, नरेश, सचिन, जयभगवान, गोगन, धोला, मंदीप, रमन गुरुकुल खेड़ा, नन्हा रान्ना, सतीश, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
09जेएनडी13 : खुली जीप में गोल्ड मेडल विजेता स्नेहा करसिंधु का स्वागत करते ग्रामीण। संवाद।
उचाना। पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया अंडर-18 कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद गांव पहुंची करसिंधु निवासी स्नेहा का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पुरानी मंडी से खुली जीप में खिलाड़ी स्नेेहा को जुलूस के साथ करसिंधु गांव लेकर गए। यहां स्नेहा सबसे पहले उस मैदान पर पहुंची, जहां वह अभ्यास करती है। पूरे गांव की गलियों से जुलूस गुजरा।
स्नेहा ने कहा कि कोच दलबीर की देखरेख में खेल की बारीकियों को पहचाना और अपने खेल को निखारा। गांव के लोगों ने जो सम्मान दिया है, उससे खेलों में हिस्सा लेने वाले दूसरे खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ेगा। कबड्डी ग्रामीण अंचल का खेल है। अभिभावक अब बेटियों को भी खेलों के लिए प्रेरित करते हैं,जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। बेटियां खेलों में निरंतर आगे बढ़ रही है। कबड्डी के खेल को पूरे देश में आज अलग पहचान मिल चुकी है। इस मौके लीला करसिंधु, मा. राजा, बिजेंद्र शर्मा, बिट्टू खटकड़, विक्की, बीपी, नरेश, सचिन, जयभगवान, गोगन, धोला, मंदीप, रमन गुरुकुल खेड़ा, नन्हा रान्ना, सतीश, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
09जेएनडी13 : खुली जीप में गोल्ड मेडल विजेता स्नेहा करसिंधु का स्वागत करते ग्रामीण। संवाद।
.