Zakir Khan On Comparison With Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन और लेखक जाकिर खान टीवी पर एक शानदार शो के साथ आ रहे हैं. 10 अगस्त से उनक टीवी शो ‘आपका अपना जाकिर’ शुरु होने जा रहा है. इस शो की शुरुआत से ठीक पहले जाकिर खान की देश के ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा से तुलना हो रही है.
जाकिर खान का शो कपिल शर्मा के शो की जगह ले रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग जाकिर की तुलना कपिल शर्मा से करने में लगे हुए हैं. हालांकि जाकिर खान ने इस ममले पर दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कपिल की तारीफ करते हुए खुद को कपिल के साथ कंपेयर करने के योग्य नहीं माना.
जाकिर बोले- कपिल शर्मा ग्रेट आर्टिस्ट हैं
कपिल शर्मा संग अपनी तुलना पर जाकिर खान ने सीधे-सीधे कहा है कि वे इस चीज के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने टीवी9 हिंदी से बातचीत में कहा कि, ‘मैं कपिल शर्मा के साथ तुलना के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हूं. वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. हमारा क्या उनसे मुकाबला होगा. वो पायनियर आदमी हैं. उन्होंने जब टीवी पर शो किया था और उनका जब वो शो चला, जिस तरह से उनकी तरक्की हुई, उसका बहुत फायदा हम जब दिल्ली में बैठकर काम करने वाले छोटे आर्टिस्ट थे, तब भी हमें हुआ था, फिर जब थोड़ा मुंबई में हमारा काम चला तब भी इस बात का हमें फायदा मिला.’
उगते सूरज से कइयों को रोशनी मिलती है
आगे कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए जाकिर खान ने कहा कि, ‘आर्ट फील्ड एक ऐसी फील्ड है, जहां कोई भी इंसान अगर अपना काम भी ईमानदारी से करे तब भी उसका बहुतों को फायदा होता है. उगते सूरज से कइयों को रोशनी मिलती है और ये शायद सूरज को भी नहीं पता होता. हम उन घरों में से हैं, जिनको कपिल की वजह से फायदा हुआ और इस बात को कहने में हमें बिलकुल भी शर्म नहीं है. वो भी हमारे लिए बहुत सीनियर हैं और जब भी वो हमसे मिलते हैं, बड़े प्यार से मिलते हैं. उनसे क्या ही तुलना करना, हम अपना करेंगे, हमें अपना ही करना आता है.’
कहां और कब से शुरू हो रहा जाकिर का शो
जाकिर का शो ‘आपका अपना जाकिर’ सोनी टीवी पर आएगा. 10 अगस्त से इसकी शुरुआत हो रही है. ये शो हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे से टेलीकास्ट होगा. जाकिर के शो के पहले मेहमान मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होंगे.
यह भी पढ़ें: 350 करोड़ का मालिक हैं ये साउथ सुपरस्टार, हर साल दान कर देता है अपनी 30 परसेंट कमाई
कपिल शर्मा से तुलना पर जाकिर खान की दो टूक, बोले- वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं, मैं इसके लिए तैयार नहीं