in

कनाडा में भारतीय-खालिस्तानी आमने-सामने: स्वतंत्रता दिवस मना रहे युवकों को रोकने पहुंचे खालिस्तान समर्थक; पुलिस ने बीच बचाव कर टाला झगड़ा – Amritsar News Chandigarh News Updates

कनाडा में भारतीय-खालिस्तानी आमने-सामने:  स्वतंत्रता दिवस मना रहे युवकों को रोकने पहुंचे खालिस्तान समर्थक; पुलिस ने बीच बचाव कर टाला झगड़ा – Amritsar News Chandigarh News Updates


खालिस्तान समर्थक व भारतीय स्वतंत्रा दिवस पर एक दूसरे के लिए आमने सामने।

कनाडा के सरे में स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीयों व खालिस्तानी समर्थकों के बीच एक बार फिर माहौल तनाव-पूर्ण हो गया। भारतीय सरे में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे। इसी दौरान खालिस्तानी समर्थक भी पहुंच गए। म

.

घटना कनाडा के सरे की है। कनाडा समय अनुसार 15 अगस्त की सुबह सरे के गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर भारतीय इकट्ठे हुए थे। ये वही जगह है, जहां आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की बीते साल 18 जून 2023 को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। भारतीय गुरुद्वारे के बाहर तिरंगा रैली लेकर पहुंच गए और स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहे थे।

खालिस्तान व भारतीयों के बीच में कनाडा पुलिस ने दीवार काम किया।

इसी दौरान खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय नागरिकों के साथ संघर्ष करने का प्रयास किया। एक तरफ भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे, वहीं खालिस्तान समर्थक खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंच गए।

पुलिस को बचाव के लिए आना पड़ा

खालिस्तान समर्थक और भारतीय के एक दूसरे के सामने आने के बाद खींच-तान शुरू हो गई। खालिस्तान से भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, वहीं भारतीयों ने खालिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। अंत में हालात बिगड़ते देख कनाडा पुलिस को बची बचाव में आना पड़ा। दोनों पक्षों को पुलिस ने एक दूसरे से अलग किया।

खालिस्तान समर्थक व भारतीय एक दूसरे के आमने सामने विरोध में नारे लगाते हुए।

खालिस्तान समर्थक व भारतीय एक दूसरे के आमने सामने विरोध में नारे लगाते हुए।

खालिस्तान समर्थकों को विरोध के बाद खदेड़ा

भारतीय ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल को देख भारतीयों ने गुरु नानक गुरुद्वारा के बाहर एकत्रित होना शुरू कर दिया। अंत में खालिस्तान समर्थकों को वहां से हटना पड़ा।


कनाडा में भारतीय-खालिस्तानी आमने-सामने: स्वतंत्रता दिवस मना रहे युवकों को रोकने पहुंचे खालिस्तान समर्थक; पुलिस ने बीच बचाव कर टाला झगड़ा – Amritsar News

Sonipat News: तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब Latest Haryana News

Sonipat News: तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब Latest Haryana News

Sonipat News: नप अध्यक्ष ने रखी केमिस्ट चौक की आधारशिला Latest Haryana News

Sonipat News: नप अध्यक्ष ने रखी केमिस्ट चौक की आधारशिला Latest Haryana News