in

कई खतरनाक Scam से बचाएगा WhatsApp का यह फीचर, जल्द होगा रोलआउट, ऐसे करेगा काम Today Tech News

कई खतरनाक Scam से बचाएगा WhatsApp का यह फीचर, जल्द होगा रोलआउट, ऐसे करेगा काम Today Tech News

[ad_1]

आजकल WhatsApp के जरिए होने वाले Scam के मामले बढ़ गए हैं. कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लोगों को WhatsApp पर आई वीडियो कॉल के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अब इन दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही है. यह अनचाही वीडियो कॉल से बचाव में यूजर्स की मदद करेगी. बता दें कि WhatsApp नियमित तौर यूजर्स सेफ्टी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. आइए जानते हैं कि नया फीचर क्या है और यह कैसे काम करेगा.

कैमरा ऑफ कर उठा सकेंगे वीडियो कॉल

अभी WhatsApp में जब भी कोई वीडियो कॉल आती है तो कैमरा बाई डिफॉल्ट ऑन रहता है. यूजर्स के पास कॉल उठाते समय वीडियो ऑफ करने का ऑप्शन नहीं है. अब नए फीचर के साथ कंपनी ऐसा करने देगी. यह फीचर आने के बाद यूजर्स के पास वीडियो कॉल उठाने से पहले वीडियो बंद करने का ऑप्शन आएगा. इस पर टैप करते ही वीडियो बंद हो जाएगा, लेकिन कॉल उठाई जा सकेगी. यानी यह वीडियो कॉल वॉइस ओनली मोड में बदल जाएगी. इसके अलावा कंपनी ‘एक्सेप्ट विदआउट वीडियो’ बटन भी जोड़ेगी. इस पर टैप करने के बाद अगले यूजर को पता चल जाएगा कि वीडियो कॉल उठाते समय उनका वीडियो बंद रहेगा. 

इसलिए जरूरी है यह फीचर

#

देश में बढ़ते अलग-अलग स्कैम्स के कारण इस फीचर की जरूरत महसूस की जा रही थी. कई बार स्कैमर्स अश्लील कॉन्टेंट के साथ वीडियो कॉल करते हैं. अगर कोई व्यक्ति अनजाने में यह कॉल उठा लेता है तो उसका चेहरा सामने आ जाता है. स्कैमर्स इसका स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. स्कैमर्स ऐसे लोगों को डरा-धमकाकर खूब पैसा ऐंठते हैं. यह फीचर आने के बाद ऐसे स्कैम पर रोक लग सकेगी. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस फीचर को रोलआउट किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-

घर पर आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत? इन टिप्स को करें फॉलों, तुरंत बढ़ जाएगी स्पीड

[ad_2]
कई खतरनाक Scam से बचाएगा WhatsApp का यह फीचर, जल्द होगा रोलआउट, ऐसे करेगा काम

लोकसभा में उठी औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग, शिवसेना सांसद ने उठाया मुद्दा – India TV Hindi Politics & News

लोकसभा में उठी औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग, शिवसेना सांसद ने उठाया मुद्दा – India TV Hindi Politics & News

Ambala News: वार्षिक खेलकूद में आशीष और नेहा श्रेष्ठ Latest Haryana News

Ambala News: वार्षिक खेलकूद में आशीष और नेहा श्रेष्ठ Latest Haryana News