in

कंधे पर हाथ! पीएम मोदी राष्‍ट्रपत‍ि जेलेंस्‍की से कुछ यूं मिले, देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

जेलेंस्की से गर्मजोशी से मिले पीएम मोदी- India TV Hindi

Image Source : ANI
जेलेंस्की से गर्मजोशी से मिले पीएम मोदी

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध देश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से गर्मजोशी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रख कर उनका हालचाल जाना और देश के हालातों पर चर्चा की।  

पीएम मोदी ने युद्ध में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि 

कीव पहुंचने पर पीएम मोदी यूक्रेन के उन बच्चों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यूक्रेन राष्ट्रीय संग्रहालय गए। जहां इन बच्चों की जान युद्ध में रूसी हमले के कारण चली गई थी। यहीं पर जेलेंस्की और पीएम मोदी की मुलाकात हुई।

रूस यात्रा के 6 हफ्ते बाद यूक्रेन का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष की स्थिति पर चर्चा करने के लिए रूस की यात्रा के लगभग छह हफ्ते बाद हो रही है। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा भी है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच संबंध और भी गहरे हो जाएंगे।

युद्ध समाप्त होने की संभावना

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा कि चार दशकों के बाद पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा से भारत-पोलैंड संबंध व्यापक और गहरे होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव कार्यालय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन यात्रा से युद्ध को समाप्त करने की संभावना सामने आएगी।

पीएम मोदी ने शांति और स्थितरता की जताई आशंका

वहीं, भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान में कहा गया है कि एक मित्र और साझेदार के रूप में हम इस क्षेत्र में शीघ्र ही शांति और स्थिरता की वापसी की आशा करते हैं।

Latest World News



[ad_2]
कंधे पर हाथ! पीएम मोदी राष्‍ट्रपत‍ि जेलेंस्‍की से कुछ यूं मिले, देखें VIDEO – India TV Hindi

जर्मन मंत्री को शहबाज शरीफ से मिलने से रोका: सिक्योरिटी चेक पर बैग जमा करने को लेकर विवाद, सुरक्षाकर्मी बोले- नियम है, मानना पड़ेगा Today World News

Timeline: रूस-यूक्रेन जंग में अब तक क्या-क्या हुआ – India TV Hindi Today World News